पटना : गुरुवार को पटना जंक्शन पर सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक 933 यात्रियों की कोविड जांच की गई. जिसमें एक यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसे पाटलिपुत्र अशोक होटल में क्वारंटीन कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 1158 नए मामले, रिकवरी रेट पहुंचा 97.48 प्रतिशत
पटना रेलवे स्टेशन पर हर एक दिन जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच काउंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाती है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया जाता है.
जांच के दौरान यात्रियों का नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर लिखा जाता है. ताकि बाद में किसी तरह की समस्या हो तो परेशान ना हो. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यहां एटीजन किट से कोरोना की जांच की जाती है.