पटना: दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की पटना जंक्शन पर जांच की जा रही है. मंगलवार को 720 यात्रियों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे एंबुलेंस से होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा गया है.
बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच
जानकारी के मुताबिक, जिन राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से जांच टीम को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें...काहे खर्च किए थे 800 करोड़, जब बोर्ड पर लिखना था 'यहां बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है'
यात्रियों का एंटीजन टेस्ट
पटना जंक्शन पर लगे जांच शिविर में जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्य कर्मी की ओर से यात्रियों की जांच की जाती है. जो यात्री पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनको एंबुलेंस से होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वॉरंटीन के लिए भेजा जाता है. काउंटर पर यात्री का नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर लिखने के बाद ही उनकी जांच की जाती है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के दावे खोखले, ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह फैल चुका है संक्रमण: RJD