ETV Bharat / state

हॉटस्पॉट बन चुके पालीगंज में बढ़ा कोरोना का खतरा, सब्जी मंडी में नियमों का उल्लंघन - पटना

30 जून को स्थानीय प्रशासन ने पालीगंज नगर बाजार सहित महाबलीपुर, मेरा गांव को भी बेरिकेडिंग कर रेड जोन घोषित किया था. सभी लोगो से सरकार के तरफ से जारी निर्देश का पालन करने की अपील की गई थी. लेकिन सब्जी मंडी में दुकानदार नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST

पटना (पालीगंज): बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पालीगंज में कोरोना से दूल्हे की मौत और बारात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाके को सील किया गया था.

नगर बाजार को सील कर दुकान खुलने पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं, समय-समय पर प्रशासन वाहन से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया जा रहा है. इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आने वाले लोगो पर असर दिखाई पड़ रहा है. लेकिन नगर बाजार में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सब्जी मंडी और फल मंडी के दुकानदार सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं.

patna
पालीगंज का सब्जी मंडी

पालीगंज में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
पालीगंज के ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि नगर बाजार स्थित सब्जी मंडी, फल मंडी सहित कई जगह सरकार के निर्देश की धज्जिया उड़ाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को आड़े लेते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोए हैं. नगर बाजार के सभी दुकानदार प्रशासन के निर्देश के बाद से बंद है, लेकिन सब्जी बाजार में भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

पेश है रिपोर्ट

स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बाबा बोरिंग मोहला निवासी समाजसेवी कुमार विश्वरंजन ने बताया की प्रशासन ने मात्र बेरिकेडिंग कर छोड़ दिया. उन्होंने बताया की 30 जून की शाम को प्रशासन बेरिकेडिंग और बैरियर लगाया था. उसके बाद आज तक नहीं देखा की बेरियर है या नहीं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन लोगो की सुरक्षा में कितना सजग है.

patna
फल मंडी में वाहन से फल उतारता व्यापारी

एसडीओ की सफाई
पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि रोजाना स्पीकर के द्वारा प्रसारित कर लोगों को नियम का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. वहीं, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया है. यह टीम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशो को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस और मास्क कोरोना से बचाव के लिए सबसे बड़ा उपाय है.

patna
केंटेनमेंट जोन

पालीगंज में हो चुकी है दूल्हे की मौत

बता दें कि पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के नगर बाजार में 15 जून को शादी समारोह में शामिल 79 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे, जबकि दूल्हे की मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने पालीगंज नगर बाजार के बाबा बोरिंग रोड, पुरानी बाजार, चंदोस मोर, मीठा कुंआ को बेरिकेडिंग कर सील किया गया था. वहीं, हर मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर बैरियर लगा कर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया था.

पटना (पालीगंज): बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पालीगंज में कोरोना से दूल्हे की मौत और बारात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाके को सील किया गया था.

नगर बाजार को सील कर दुकान खुलने पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं, समय-समय पर प्रशासन वाहन से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी किया जा रहा है. इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आने वाले लोगो पर असर दिखाई पड़ रहा है. लेकिन नगर बाजार में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सब्जी मंडी और फल मंडी के दुकानदार सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करते हुए मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं.

patna
पालीगंज का सब्जी मंडी

पालीगंज में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
पालीगंज के ग्रामीण विकास कुमार ने बताया कि नगर बाजार स्थित सब्जी मंडी, फल मंडी सहित कई जगह सरकार के निर्देश की धज्जिया उड़ाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन को आड़े लेते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस कुंभकर्णी नींद में सोए हैं. नगर बाजार के सभी दुकानदार प्रशासन के निर्देश के बाद से बंद है, लेकिन सब्जी बाजार में भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

पेश है रिपोर्ट

स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
बाबा बोरिंग मोहला निवासी समाजसेवी कुमार विश्वरंजन ने बताया की प्रशासन ने मात्र बेरिकेडिंग कर छोड़ दिया. उन्होंने बताया की 30 जून की शाम को प्रशासन बेरिकेडिंग और बैरियर लगाया था. उसके बाद आज तक नहीं देखा की बेरियर है या नहीं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन लोगो की सुरक्षा में कितना सजग है.

patna
फल मंडी में वाहन से फल उतारता व्यापारी

एसडीओ की सफाई
पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि रोजाना स्पीकर के द्वारा प्रसारित कर लोगों को नियम का पालन करने का निर्देश दिया जाता है. वहीं, बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया है. यह टीम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार के निर्देशो को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस और मास्क कोरोना से बचाव के लिए सबसे बड़ा उपाय है.

patna
केंटेनमेंट जोन

पालीगंज में हो चुकी है दूल्हे की मौत

बता दें कि पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के नगर बाजार में 15 जून को शादी समारोह में शामिल 79 लोग कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे, जबकि दूल्हे की मौत हो गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन ने पालीगंज नगर बाजार के बाबा बोरिंग रोड, पुरानी बाजार, चंदोस मोर, मीठा कुंआ को बेरिकेडिंग कर सील किया गया था. वहीं, हर मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर बैरियर लगा कर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया था.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.