पटना: तबलीगी जमात के 9 लोगों को क्वॉरेंटाइन कराया गया था. अब इनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली मरकज से इनका संबधं नहीं है.
मोकामा में कराया गया था क्वॉरेंटाइन
तबलीगी जमात के 9 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर हुई जांच नेगेटिव पाई गई है. इन्हें मोकामा में क्वॉरेंटाइन कराया गया था, जिसके बाद उन्हें जांच के लिए पटना भेजा गया. आज रिपोर्ट आई तो साफ हो गया कि ये कोरोना पेशेंट नहीं हैं. आपको बता दें कि अभी तक बाढ़ अनुमंडल में एक भी करोना पॉजिटिव नहीं मिला है.
दिल्ली मरकज से वास्ता नहीं
मोकामा पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात से जुड़े नौ लोग मोकामा में भी हैं और इधर-उधर घूमकर यह लोग जमात में शामिल हो रहे थे. हालांकि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इन जमातियों का कोई वास्ता नहीं था. पुलिस ने कोरोना को लेकर जारी निर्देशों के तहत सभी को क्वॉरेंटाइन करा दिया था.