पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड स्थित सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूपस महाजी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव युवक पाया गया है. कुछ ही दिन पहले युवक दिल्ली से पैदल और वाहन पकड़कर किसी तरह पटना पहुंचा था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां, टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दरअसल, युवक दिल्ली से पटना आकर अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका हुआ था. इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे पटना में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान जांच में कोरोना संक्रमण की बात सामने आई. बख्तियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि युवक दिल्ली से पैदल पटना आया था. उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
बाढ़ अनुमंडल प्रशासन सतर्क
रविंद्र कुमार ने बताया कि युवक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए गांव पहुंचा था. उसे गांव के ही काला दियारा विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है. युवक में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. मेडिकल टीम द्वारा युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, सालिमपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने के बाद बाढ़ अनुमंडल प्रशासन सतर्क हो गया है.