पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. राज्य से हर दिन कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है.
सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि 'इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.
-
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईoजीoआईoएमoएसo) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त में किया जाएगा। चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021
साथ ही सीएम नीतीश ने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा.
-
बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 23, 2021
ये भी पढ़ें: बेतिया: GMCH में 63 वेंटिलेटर लेकिन 50 से अधिक खराब
वेंटिलेटर को ठीक करने का निर्देश
बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इन दिनों रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य साबित हो रहा है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खराब है. बिहार के आरा में स्थिति सबसे बदतर दिख रही है. 30 लाख की आबादी वाले इस जिले में सिर्फ 4 वेंटिलेटर की ही सुविधा है. कई जिलों में वेंटिलेटर खराब है. ईटीवी भारत ने सुपौल, बेतिया सहित कई जिलों में वैंटिलेटर खराब होने की खबर चलाई थी. इसके बाद सीएम नीतीश ने अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को ठीक करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: सुपौल सदर अस्पताल में 10 माह से शोभा की वस्तु 6 वेंटिलेटर, मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा