ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बड़ी राहत : बिल गेट्स ने भेजे 15 हजार कोरोना टेस्ट किट

विश्व भर में फैले कोरोना वायरस से आज दुनिया त्राहिमाम है. बिहार में इससे बचने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. तो दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि बिल गेट्स फाउंडेशन की तरफ से बिहार को 15,000 कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:47 AM IST

पटना: कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को मात देने के लिए सभी लोगों ने कमर कस ली है. तमाम जगहों को सैनिटाइज कर साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान लाउडस्पीकर से सरकार के लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.

इस बीच, बिहार में लॉकडाउन के बीच अब बिहार सरकार थोड़ी ढील देने जा रही है. शाम 6 बजे के बजाय मिल्क प्रोडक्ट ब्रांड सुधा मिल्क पार्लर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों को हो रहे नुकासन को रोकने के लिए मीट मछली, अंडे की दुकानों को लॉकडाउन से बाहर कर दिया है.

बिल गेट्स ने भेजे 15 हजार कोरोना टेस्ट किट
कोरोना लॉकडाउन के बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार को बड़ी मदद दी है. फाउंडेशन की तरफ से बिहार को 15000 कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए.

Lockdown : सप्लाई चेन बिगड़ने से ब्लड मिलना हुआ मुश्किल
लॉकडाउन की वजह से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है. खासकर ऑपरेशन का इंतजार कर रहे या ब्लड के इंतजार में बैठे मरीज और उनके परिजन लॉक डाउन में बुरी तरह परेशान हो रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कुछ ब्लड बैंकों से भी बात की जहां ब्लड की उपलब्धता पहले से काफी कम हो गई है. रेड क्रॉस ब्लड बैंक के पास बिहार में कुल 22 ब्लड बैंकों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है. संस्था रेड क्रॉस के महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि हमारे पास ब्लड की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पहले की तुलना में ब्लड की उपलब्धता और मांग में 50 फीसदी का फर्क आया है.

मंत्रियों, विधानमंडल सदस्यों के वेतन में कटौती
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों एवं विधान मंडल के सदस्यों के वेतन में अगले एक साल तक 15 प्रतिशत कटौती करने एवं उक्त राशि 'कोरोना उन्मूलन कोष' में देने को बुधवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

5वीं से 8वीं तक के बच्चे बिना परीक्षा अगली क्लास में जाएंगे
बिहार में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सत्र 2019-20 में कक्षा 1 से कक्षा 11 तक (दसवीं कक्षा को छोड़कर) सभी छात्र-छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाए.

मोतिहारी: गुमनाम रहकर गरीबों की कर रहा मदद
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन से परेशान, गरीब मजदूरों के लिए कई लोगों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. लेकिन पूर्वी चंपारण जिले में एक ऐसे भी शख्स हैं, जो गुमनाम रहकर गरीबों की मदद कर रहे हैं. उस शख्स ने गरीबों तक अपनी मदद पहुंचाने के लिए पत्रकारों की सहायता ली है. ढ़ाका अनुमंडल के पत्रकारों के सहयोग से वो शख्स गरीबों की मदद कर रहा है.

मुंगेर : मछुआरों पर लॉकडाउन की मार, जीना हुआ मुहाल
जिले में लगभग 200 मछुआरों का परिवार है. इन लोगों का मुख्य पेशा गंगा नदी में नाव के सहारे देर रात तक मछली मारना और अहले सुबह इसको बाजार में बेचकर पैसे कमाना है. लॉकडाउन के कारण पुलिस इन्हें मछली मारने पर पिटाई करती है, तो बाजार आकर मछली बेचने पर भी उन्हें परेशान किया जाता है. ऐसे में मछली मारने वाले मछुआरों की परेशानी बढ़ गई है. यह लोग अब मुश्किल से रिस्क लेकर 50-100 रुपए ही कमा पाते हैं.

बगहा: UP से बिहार आने वालों की हो रही है निगरानी
बगहा : जिले के बिहार-यूपी सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की मॉनिटरिंग अधिकारी सीसीटीवी से जुड़े मोबाइल के जरिए 24 घण्टे कर रहे हैं. बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को पहले बॉर्डर कैम्प में ले जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी, तभी उनके गांव में जाने की इजाजत मिलेगी.

दरभंगा में फंसे कर्नाटक के फेरीवालों की गुहार
दरभंगा जिले में कर्नाटक के 32 फेरीवाले विक्रेता लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं. इन सभी लोगों ने सरकार से वापस घर भेजने की गुहार लगाई. हालांकि, इन सभी लोगों की मदद जिला प्रशासन और अन्य सामाजिक संस्था कर रही है.

पटना: कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को मात देने के लिए सभी लोगों ने कमर कस ली है. तमाम जगहों को सैनिटाइज कर साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान लाउडस्पीकर से सरकार के लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.

इस बीच, बिहार में लॉकडाउन के बीच अब बिहार सरकार थोड़ी ढील देने जा रही है. शाम 6 बजे के बजाय मिल्क प्रोडक्ट ब्रांड सुधा मिल्क पार्लर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार ने किसानों और पशुपालकों को हो रहे नुकासन को रोकने के लिए मीट मछली, अंडे की दुकानों को लॉकडाउन से बाहर कर दिया है.

बिल गेट्स ने भेजे 15 हजार कोरोना टेस्ट किट
कोरोना लॉकडाउन के बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने बिहार को बड़ी मदद दी है. फाउंडेशन की तरफ से बिहार को 15000 कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए.

Lockdown : सप्लाई चेन बिगड़ने से ब्लड मिलना हुआ मुश्किल
लॉकडाउन की वजह से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है. खासकर ऑपरेशन का इंतजार कर रहे या ब्लड के इंतजार में बैठे मरीज और उनके परिजन लॉक डाउन में बुरी तरह परेशान हो रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने कुछ ब्लड बैंकों से भी बात की जहां ब्लड की उपलब्धता पहले से काफी कम हो गई है. रेड क्रॉस ब्लड बैंक के पास बिहार में कुल 22 ब्लड बैंकों के प्रबंधन की जिम्मेदारी है. संस्था रेड क्रॉस के महासचिव मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि हमारे पास ब्लड की कोई कमी नहीं है. लेकिन, पहले की तुलना में ब्लड की उपलब्धता और मांग में 50 फीसदी का फर्क आया है.

मंत्रियों, विधानमंडल सदस्यों के वेतन में कटौती
बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रियों एवं विधान मंडल के सदस्यों के वेतन में अगले एक साल तक 15 प्रतिशत कटौती करने एवं उक्त राशि 'कोरोना उन्मूलन कोष' में देने को बुधवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

5वीं से 8वीं तक के बच्चे बिना परीक्षा अगली क्लास में जाएंगे
बिहार में कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नति देने का भी निर्णय लिया गया है. हालांकि शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सत्र 2019-20 में कक्षा 1 से कक्षा 11 तक (दसवीं कक्षा को छोड़कर) सभी छात्र-छात्राओं को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाए.

मोतिहारी: गुमनाम रहकर गरीबों की कर रहा मदद
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉक डाउन से परेशान, गरीब मजदूरों के लिए कई लोगों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. लेकिन पूर्वी चंपारण जिले में एक ऐसे भी शख्स हैं, जो गुमनाम रहकर गरीबों की मदद कर रहे हैं. उस शख्स ने गरीबों तक अपनी मदद पहुंचाने के लिए पत्रकारों की सहायता ली है. ढ़ाका अनुमंडल के पत्रकारों के सहयोग से वो शख्स गरीबों की मदद कर रहा है.

मुंगेर : मछुआरों पर लॉकडाउन की मार, जीना हुआ मुहाल
जिले में लगभग 200 मछुआरों का परिवार है. इन लोगों का मुख्य पेशा गंगा नदी में नाव के सहारे देर रात तक मछली मारना और अहले सुबह इसको बाजार में बेचकर पैसे कमाना है. लॉकडाउन के कारण पुलिस इन्हें मछली मारने पर पिटाई करती है, तो बाजार आकर मछली बेचने पर भी उन्हें परेशान किया जाता है. ऐसे में मछली मारने वाले मछुआरों की परेशानी बढ़ गई है. यह लोग अब मुश्किल से रिस्क लेकर 50-100 रुपए ही कमा पाते हैं.

बगहा: UP से बिहार आने वालों की हो रही है निगरानी
बगहा : जिले के बिहार-यूपी सीमा पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. यूपी से बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों की मॉनिटरिंग अधिकारी सीसीटीवी से जुड़े मोबाइल के जरिए 24 घण्टे कर रहे हैं. बिहार सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को पहले बॉर्डर कैम्प में ले जाकर स्क्रीनिंग की जाएगी, तभी उनके गांव में जाने की इजाजत मिलेगी.

दरभंगा में फंसे कर्नाटक के फेरीवालों की गुहार
दरभंगा जिले में कर्नाटक के 32 फेरीवाले विक्रेता लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं. इन सभी लोगों ने सरकार से वापस घर भेजने की गुहार लगाई. हालांकि, इन सभी लोगों की मदद जिला प्रशासन और अन्य सामाजिक संस्था कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.