पटना: खाजपुरा बेली रोड से कोरोना का संक्रमण राजा बाजार स्थित मछली गली तक पहुंच गया है. एयरपोर्ट में कार्य कर रहे 2 संक्रमित सफाईकर्मी इसी गली के रहने वाले हैं. इससे पहले खाजपुरा बेली रोड का क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिया था. वहीं, अब मछली गली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस क्षेत्र को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. नए कोरोना संक्रमित क्षेत्र जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं.
खाजपुरा के बाद अब मछली गली राजा बाजार में भी जिला प्रशासन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग करने की बात कही जा रही है. फिलहाल, मछली गली वाले क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, एयरपोर्ट में सफाईकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अभी 15 सफाईकर्मियों के ब्लड सैंपल नहीं लिए गए हैं. आज एयरपोर्ट पर सफाई का काम देख रही निजी कंपनी सभी सफाईकर्मियों का ब्लड सैंपल उपलब्ध करवाएगा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साधी चुप्पी
कोरोना संक्रमण का चेन खाजपुरा से बढ़कर बेली रोड मछली गली और बीपीएससी कार्यालय के पास तक पहुंचना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. खाजपुरा बेली रोड का चेन लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इसके बावजूद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इन सब मुद्दों पर अपनी चुप्पी साध रखी है.