ETV Bharat / state

पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह का कोरोना संक्रमण से पटना में निधन, सीएम ने जताया शोक - corona infected

दिवंगत सांसद बिहार विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहने के साथ ही पिछड़ा आयोग से वाइस चेयरमैन बने थे. उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है.

patna
patna
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:42 AM IST

पटनाः पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके जद में आम लोग से लेकर वीआईपी भी हो रहे हैं. राज्य में कई विधायक, मंत्री से लेकर अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से एक पूर्व सांसद का निधन हो गया है. बिहार के दिग्गज राजनेताओं में शुमार पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह ने सोमवार देर शाम अंतिम सांस ली.

पूर्व सांसद को राजधानी स्थित पारस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां, इलाज के दौरान शाम 5.10 बजे पारस हॉस्पिटल में निधन हो गया. पूर्व सांसद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. राम अवधेश सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वो समाजिक न्याय की अग्रिम पंक्ति के नेता थे. जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखवाया है. जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सभी सदनों के रह चुके हैं सदस्य

बता दें कि स्वर्गीय राम अवधेश सिंह पिछड़ा आयोग के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके निधन से पूरा समाज मर्माहत है. दिवंगत नेता, लोकसभा, राज्य सभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा चौकीदार वफादार संघ के लगातार अध्यक्ष रहे. पिछले एक साल से हनुमान नगर अवस्थित 189 आवास में रह रहे थे. दिवंगत सांसद अपने पीछे 4 पुत्र और एक पुत्री छोड़ कर गए. 2 पुत्र और एक पुत्र वधु दिल्ली में डॉक्टर है जो अंतिम संस्कार में सम्मिलित होगें.

पटनाः पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके जद में आम लोग से लेकर वीआईपी भी हो रहे हैं. राज्य में कई विधायक, मंत्री से लेकर अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से एक पूर्व सांसद का निधन हो गया है. बिहार के दिग्गज राजनेताओं में शुमार पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह ने सोमवार देर शाम अंतिम सांस ली.

पूर्व सांसद को राजधानी स्थित पारस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था. जहां, इलाज के दौरान शाम 5.10 बजे पारस हॉस्पिटल में निधन हो गया. पूर्व सांसद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके थे. राम अवधेश सिंह के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वो समाजिक न्याय की अग्रिम पंक्ति के नेता थे. जिलाधिकारी और वरीय अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखवाया है. जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सभी सदनों के रह चुके हैं सदस्य

बता दें कि स्वर्गीय राम अवधेश सिंह पिछड़ा आयोग के वाइस चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके निधन से पूरा समाज मर्माहत है. दिवंगत नेता, लोकसभा, राज्य सभा, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा चौकीदार वफादार संघ के लगातार अध्यक्ष रहे. पिछले एक साल से हनुमान नगर अवस्थित 189 आवास में रह रहे थे. दिवंगत सांसद अपने पीछे 4 पुत्र और एक पुत्री छोड़ कर गए. 2 पुत्र और एक पुत्र वधु दिल्ली में डॉक्टर है जो अंतिम संस्कार में सम्मिलित होगें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.