पटनाः पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आ रहे यात्रियों का लगातार कोरोना जांच किया जा रहा है. रविवार को मुंबई से आए तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. इसके बावजूद यहां लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन में भेजा गया
दिल्ली से पटना आए संजीत पासवान ने कहा 'विमान में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर कोरोना जांच हुआ. उसके बाद ही बाहर निकलने दिया गया. लेकिन जिस तरह से विमान में कोरोना मरीज सफर कर रहे हैं. यह चिंता का विषय है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.'
बता दें कि जिला प्रशासन एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन को लेकर अभियान चला रहा है. सभी को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. फिर भी कुछ लोग लापरवाह बने फिर रहे हैं.