पटना : रैपिड एंटीजेन किट से बिहार में कोरोना सैंपल्स की जांच में तेजी लाने में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता मिली है. स्वास्थ्य विभाग के दावे के अनुसार गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 60254 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 3416 नए पॉजिटिव केसों की पुष्टि भी हुई है. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23,939 हो गई है. विभाग ने आज 1,450 लोगों के स्वस्थ होने का दावा भी किया है. जबकि पटना में सात समेत आज कुल 19 लोगों की मौत भी हुई है.
BIHAR CORONA UPDATE | 06/8/2020 | 10:10 PM |
- गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 19 की मौत.
- 24 घंटे में 1947 एक्टिव मामले, कुल 23939.
- राज्य में संक्रमितों की संख्या 68 हजार के पार.
विभाग लगातार बढ़ा रहा जांच का कोटा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक विभाग रोज जांच का कोटा करीब सात से 10 हजार बढ़ा रहा है. बुधवार को एक दिन में 51,924 सैंपलों की जांच हुई थी, जो गुरुवार को बढ़कर 60,254 पर पहुंच गई है. विभाग ने पिछले पांच महीने में 7.99 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की है.
3416 पॉजिटिव में ठीक हुए 1450
पिछले 24 घंटे में हुई जांच में राज्य में 3416 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 68,148 पर पहुंच गई है. हालांकि इनमें से 64.30 फीसद लोग स्वस्थ भी हुए हैं. गुरुवार को एक दिन में 1450 लोग ठीक हुए हैं.
अब तक 397 जानें गईं
गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सात समेत 19 संक्रमितों की मौत हुई है. पटना के सात के अलावा भगलपुर, गया, जमुई, नवादा में दो-दो, खगड़िया, मधेपुरा, रोहतास और सीतामढ़ी में एक-एक पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है. कोरोना से प्रदेश में अब तक 397 जानें जा चुकी हैं.
बिहार कोरोना मीटर | |||
---|---|---|---|
विवरण | संख्या | पिछले 24 घंटे का विवरण | संख्या |
कुल कोरोना केस | 68148 | कुल कोरोना केस | 3416 |
कुल सक्रिय | 23939 | कुल सक्रिय | 1947 |
कुल स्वस्थ | 43820 | कुल स्वस्थ | 1,450 |
कुल मृत्यु | 397 | कुल मृत्यु | 19 |
कुल टेस्ट | 799332 | कुल टेस्ट | 60254 |
ऑक्सीजन की आपूर्ति
बिहार में कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने में जुटी है. संभावना है कि इनमें से 44 सौ कंसंट्रेटर केंद्र सरकार से बिहार को मिलेंगे. 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक साथ करीब 13 हजार बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी.
ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट निर्माण की कवायद शुरू
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता होती है. ऑक्सजीन थेरेपी की आवश्कता को देखते हुए विभाग की ओर से विभिन्न मेडिकल कॅालेज अस्पतालों में 3631 बेड को मेडिकल गैस पाइप लाइन से जोड़ने और नौ मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट निर्माण की कवायद शुरू की गई है.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था
विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ऑक्सीजन की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए अब तक सरकार ने 10921 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. जिसके बाद राज्य में 16310 बी-टाइप और 9484 डी-टाइप और करीब 27 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. इन संसाधनों के अलावा ऑक्सीजन की और व्यवस्था के लिए भी काम हो रहा है. 65 सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था की जा रही है. इसके मिलते ही एक साथ 13 हजार लोगों को एक साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति दी जा सकेगी. बता दें कि एक कंसंट्रेटर से एक साथ दो बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकती है.