पटना: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. रविवार को 606 नए मामले सामने सामने आए हैं. जिसमें अकेले राजधानी पटना में 234 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, पीएमसीएच में इलाज करा रहे एक कोरोना मरीज की मौत हो गई.
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,648 है. वहीं, राजधानी पटना में कोरोना के 1,891 मरीजों को इलाज चल रहा है. वहीं, रिकवरी दर 97.06 फीसदी है.
पीएमसीएच में 20 ऐक्टिव केस
रविवार को पीएमसीएच में तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यहां फिलहाल कोरोना के 20 ऐक्टिव केस हैं. जिनका इलाज चल रहा है. आज पीएमसीएच में 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. वह बेगूसराय के रहने वाले थे.
सरकार ने जारी किए गाइडलाइन
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसके तहत सरकारी और निजी दरफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति का निर्देश दिया गया है. साथ ही पटना में वाहनों पर सवारियों की संख्या क्षमता की आधी कर दी गई है.