पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता जमे हुए हैं. इसी क्रम में लालू यादव के कॉपी यानी कृष्णा कुमार भी तेजस्वी को बधाई देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर कृष्णा ने लालू के अंदाज में तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
लालू अंदाज में साधा मोदी-नीतीश पर निशाना
कृष्णा कुमार ने लालू के अंदाज में पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. कृष्णा ने कहा कि 15 साल के शासन काल में नीतीश ने पूरे प्रदेश में एक भी कल-कारखाना लगाने की कोशिश तक नहीं की. इसबार तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकारी देने का वायदा किया है. सरकार गठन होने के बाद राजद नेता इस दिशा में पहल करना शुरू कर देंगे.
महागठबंधन की तरफ रुझान
बिहार चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में अधिकांश जगह महागठबंधन की तरफ रूझान दिखाए गए हैं. इससे महागठबंधन 'तेजस्वी भवः' का दम भर रहा है. वहीं एनडीए नेताओं का मानना है कि नतीजे नीतीश कुमार के पक्ष में आएंगे.
नतीजों के बाद साफ हो जाएगी तस्वीर
10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे के बाद राज्य की सियासी तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर संपन्न हो चुका है.