पटना: देश में इन दिनों धर्म परिवर्तन (conversion in patna) के सैकेड़ों मामले सामने आ रहे हैं. धर्म के नाम पर गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन (religion change in patna) करने वाला गिरोह देश के कोने-कोने में अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामला बिहार के पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र का है. पालीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के कई घरों में रोग मुक्ति को लेकर धर्म परिवर्तन शुरु कर दिया गया है. इसके अलावा लोगों को धन का प्रलोभन देकर भी धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. जिसके कारण गांव में काफी संख्या में महिलाएं अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना रहीं हैं.
ये भी पढ़ें- पूरे देश में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनना चाहिए-गिरिराज सिंह
अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना रही है महिलाएं: धर्म परिवर्तन करवाने वाला गिरोह इतना शातिर है कि वो महिलाओं और बच्चों को ही अपना आसान शिकार बना रहा है. महिलाओं और बच्चों को पैसै और अन्य प्रलोभन देने के बाद दोनों आसानी से अपना धर्म परिवर्तित करवा लेते है और नए धर्म के मुताबिक ही अपना काम करते है. पालीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के अलावा पालीगंज प्रखंड के कई अन्य गांव की भी महिलाएं इससे तेजी से जुड़ती जा रही है. सेहरा गांव के अलावा चंढोश गांव की भी महिलाओं ने भी अब अपना धर्म बदलवाना शुरू कर दिया है.
जानिए इस मामले में क्या कहा धर्म सभा ने: इलाके में तेजी से धर्मांतरण के बढ़ते मामले के बारे में जब धर्म सभा पालीगंज के सलाहकार सह ज्योतिषी सुरेश कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लालगंज सेहरा गांव के दो परिवार के द्वारा यह खेल शुरू किया गया है.
"धन का प्रलोभन देकर धर्म का परिवर्तन कराना यह कानूनी जुर्म है. इस पर सरकार और प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. गांव में आकर लोगों को बताया जा रहा है कि इस धर्म में शामिल होकर अपने रोग से मुक्त हो जाएंगे. अंधविश्वास का यह खेल अब गांव में भी शुरू हो चुका है. जिसके कारण काफी संख्या में लोग इसमें फंसते जा रहे हैं".- ज्योतिषी सुरेश कश्यप, धर्म सभा पालीगंज के सलाहकार
ये भी पढ़ें- 'जब तक मेरे शरीर में खून का एक भी कतरा रहेगा, तक तक हिंदुओं के हित की बात करूंगा'