ETV Bharat / state

महागठबंधन में MLC चुनाव पर रार, RJD ने कहा- 'तेजस्वी के कारण हैं कांग्रेस के 19 विधायक' - etv bharat

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) में आरजेडी अकेले दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है, पार्टी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार तय भी कर दिए हैं. कांग्रेस के चुनाव लड़ने पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि 'कांग्रेस को समझना चाहिए कि उनके 19 विधायक तेजस्वी यादव के कारण ही जीते हैं. केवल चुनाव लड़ने से नहीं होगा, जीतने वाला उम्मीदवार भी चाहिए.'

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:44 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जहां एनडीए में प्रमुख दलों के बीच सहमति बन गई है और सीटों का ऐलान भी हो गया है. वहीं, महागठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बनी है और सीटों का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन आरजेडी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार तय किए (RJD decide candidates for 24 seats) हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस भी चुनाव लड़ने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

कांग्रेस के चुनाव लड़ने की बात पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Leader Mrityunjay Tiwari) का कहना है कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि उनके 19 विधायक तेजस्वी यादव के कारण ही जीते हैं. केवल चुनाव लड़ने से नहीं होगा, जीतने वाला उम्मीदवार भी चाहिए. विधानसभा उपचुनाव में अपनी जिद के कारण कांग्रेस देख चुकी है, उसका क्या हाल हुआ. आरजेडी की तरफ से विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस को आईना दिखाने की कोशिश हो रही है.

''आरजेडी बिहार में मजबूत स्थिति में है, हम सबसे बड़े दल के रूप में यहां हैं. कांग्रेस को समझना चाहिए कांग्रेस की जिद के कारण ही विधानसभा उपचुनाव में राजद की हार हो गई, लेकिन कांग्रेस की क्या दुर्गति हुई सब ने देखा. कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के नाव पर सवार होकर ही वैतरणी पार होगी. कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों की ताकत को समझना होगा.''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

एनडीए में सीटों पर फैसला होने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि एनडीए में भी छोटे दलों को पूछा तक नहीं गया. इससे अधिक दुर्गति क्या हो सकती है. जीतनराम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी के अस्तित्व पर ही सवाल है, अब दोनों को सोचना होगा. एनडीए में सीटों का ऐलान हो गया, लेकिन महागठबंधन में नहीं होने पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने 24 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. एनडीए को हराने के लिए हम लोगों ने फैसला लिया है.

कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे जाने की बात पर मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि उपचुनाव में जिद के कारण कांग्रेस अपना हाल देख चुकी है, यह कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है, चुनाव के अखाड़े में पहलवान उतारने से पहले देखना होगा कि वह जितने लायक है या नहीं. हम लोग मुख्य चुनाव चाहे वो विधानसभा का हो या फिर लोकसभा का हो उसमें गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. आज कांग्रेस के 19 विधायक हैं, तेजस्वी यादव के कारण यह कांग्रेस को समझना चाहिए, उनका तो खाता भी नहीं खुलता है.

एनडीए में सीट नहीं मिलने से जहां मुकेश सहनी नाराज हैं, वहीं महागठबंधन खेमे में आरजेडी के रवैये से कांग्रेस नाराज है और अपने उम्मीदवार देने की बात कही है. ऐसे में दोनों तरफ फ्रेंडली फाइट भी होगी, लेकिन मुख्य मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार और एनडीए उम्मीदवार के बीच ही देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जहां एनडीए में प्रमुख दलों के बीच सहमति बन गई है और सीटों का ऐलान भी हो गया है. वहीं, महागठबंधन में अभी तक सहमति नहीं बनी है और सीटों का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन आरजेडी ने 24 सीटों पर उम्मीदवार तय किए (RJD decide candidates for 24 seats) हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस भी चुनाव लड़ने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

कांग्रेस के चुनाव लड़ने की बात पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD Leader Mrityunjay Tiwari) का कहना है कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि उनके 19 विधायक तेजस्वी यादव के कारण ही जीते हैं. केवल चुनाव लड़ने से नहीं होगा, जीतने वाला उम्मीदवार भी चाहिए. विधानसभा उपचुनाव में अपनी जिद के कारण कांग्रेस देख चुकी है, उसका क्या हाल हुआ. आरजेडी की तरफ से विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस को आईना दिखाने की कोशिश हो रही है.

''आरजेडी बिहार में मजबूत स्थिति में है, हम सबसे बड़े दल के रूप में यहां हैं. कांग्रेस को समझना चाहिए कांग्रेस की जिद के कारण ही विधानसभा उपचुनाव में राजद की हार हो गई, लेकिन कांग्रेस की क्या दुर्गति हुई सब ने देखा. कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के नाव पर सवार होकर ही वैतरणी पार होगी. कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों की ताकत को समझना होगा.''- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

एनडीए में सीटों पर फैसला होने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि एनडीए में भी छोटे दलों को पूछा तक नहीं गया. इससे अधिक दुर्गति क्या हो सकती है. जीतनराम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी के अस्तित्व पर ही सवाल है, अब दोनों को सोचना होगा. एनडीए में सीटों का ऐलान हो गया, लेकिन महागठबंधन में नहीं होने पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने 24 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं. एनडीए को हराने के लिए हम लोगों ने फैसला लिया है.

कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे जाने की बात पर मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि उपचुनाव में जिद के कारण कांग्रेस अपना हाल देख चुकी है, यह कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है, चुनाव के अखाड़े में पहलवान उतारने से पहले देखना होगा कि वह जितने लायक है या नहीं. हम लोग मुख्य चुनाव चाहे वो विधानसभा का हो या फिर लोकसभा का हो उसमें गठबंधन कर चुनाव लड़ते रहे हैं. आज कांग्रेस के 19 विधायक हैं, तेजस्वी यादव के कारण यह कांग्रेस को समझना चाहिए, उनका तो खाता भी नहीं खुलता है.

एनडीए में सीट नहीं मिलने से जहां मुकेश सहनी नाराज हैं, वहीं महागठबंधन खेमे में आरजेडी के रवैये से कांग्रेस नाराज है और अपने उम्मीदवार देने की बात कही है. ऐसे में दोनों तरफ फ्रेंडली फाइट भी होगी, लेकिन मुख्य मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार और एनडीए उम्मीदवार के बीच ही देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.