पटनाः बीते 24 मई की रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने संजय उर्फ लाला नामक युवक के घर में घुस कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जब इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू किया, तो जिस युवक की हत्या की गई थी. वह एक कॉन्ट्रेक्ट किलर निकला और कई मामलों में वह जेल की सजा काट चुका था.
कॉन्ट्रैक्ट किलर की हत्या
वहीं, गुरुवार को पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से हत्याकांड में उपयोग किया गया पिस्टल, चाकू के साथ तीन जिंदा कारतूस और गोलियों के खोखे भी बरामद किए.
मृतक पेशेवर से रहा है अपराधी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी किरण जाधव ने बताया कि संजय उर्फ लाला पूर्व में ही पेशेवर अपराधी रहा है और कुछ माह पूर्व वह जेल से छूट कर लौटा था. उसके बाद वह लगातार अपने इलाके के लोगों से रंगदारी वसूलने का काम किया करता था. इसी कड़ी में रवि नाम के शार्प शूटर से संजय उर्फ लाला बराबर रंगदारी की डिमांड किया करता था. संजय की ओर से दी जा रही धमकी को देखते हुए रवि ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संजय की हत्या कर दी.
दो आरोपी गिरफ्तार
एएसपी किरण जाधव ने बताया कि फिलहाल इस मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी रवि और गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य तीन अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.