पटना: लॉकडाउन के दौरान सरकार लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा रही है. इसके लिये पटना में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण ने अपना मोबाइल नंबर सहित अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी कार्डधारी को राशन लेने में परेशानी हो तो वह सीधे इस दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकता है. आमलोग सुझाव भी भेज सकते हैं.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-rasan-card-dhari-no-ditbut-rasan-pkg-bhc10088_04042020160416_0404f_1585996456_481.jpg)
जन वितरण प्रणाली दुकान, एलपीजी, पेट्रोल पंप एवं गैस गोदाम प्रतिष्ठानों के माध्यम से उपभोक्ताओं, आम जनता को खाद्यान्न, पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी घरेलू सिलेंडर निर्धारित कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही साथ सभी आमजनों से अनुरोध भी की जा रही है कि सभी आवश्यक वस्तुओं को जरूरत के अनुरूप ही खरीदें. दिनचर्या से जुड़ी किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ बिहार आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
कई लोगों तक नहीं पहुंचा है राशन
प्रशासन इन सामानों को लोगों तक पहुंचाने में जुटा है. हालांकि पटना के बांकीपुर स्थित जिला परिषद कार्यालय के पीछे सिपाही घाट पर गंगा किनारे सलम एरिया में कई लोगों तक अभी राशन और राहत सामग्री नहीं मिल पहुंच सका है. यहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं का कहना है कि राशन कार्ड तो है लेकिन हमे अभी तक राशन नहीं मिला है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-rasan-card-dhari-no-ditbut-rasan-pkg-bhc10088_04042020160416_0404f_1585996456_697.jpg)
हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया
वहीं कुछ महिलाओं ने बताया कि हमलोग जन वितरण प्रणाली में गए थे. वहां बताया गया कि आपलोगों तक सामान पहुंचने में अभी आठ से दस दिन और लगेंगे. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किये गये नंबर इस प्रकार हैं: 9431800962, 9470017745, 9470279066. लैंड लाइन नंबर: 0612-2507098/2217636.