पटना: लॉकडाउन के बाद पटना जंक्शन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया हैं. प्लेटफार्म नंबर 1 पर पार्सल यार्ड के पास फुट ओवर ब्रिज के नीचे के खाली स्पेस में कोच इंडिकेशन बोर्ड का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है.
बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना जंक्शन पर कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाया जाना था, जिसको लेकर सभी प्लेटफार्म पर एलइडी स्क्रीन काफी पहले लग चुके थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था. लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से कोच इंडिकेशन बोर्ड के सुचारू क्रियान्वयन के लिए कार्य शुरू हो गया है.
कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य जारी
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने के लिए जिस एजेंसी को कार्य दिया गया है. उसे कार्य करने के लिए एक जगह की आवश्यकता है और उसने डिमांड की थी. इसके बाद से पार्सल याद के पास फुटओवर ब्रिज के नीचे का खाली स्पेस एजेंसी को अपना कंट्रोल रूम बनाने के लिए दे दिया गया है और कंट्रोल रूम का निर्माण चल रहा है.
इंडिकेशन बोर्ड पर होगी सूचना फ्लैश
डॉ. निलेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से एजेंसी सभी प्लेटफार्म के कोच इंडिकेशन बोर्ड को कंट्रोल करेगी और जब ट्रेन आएगी. तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का कौन सा बोगी कहां पर खड़ी होगी. इसकी सूचना कुछ इंडिकेशन बोर्ड पर फ्लैश होगी.