पटनाः बिहार सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से प्रकाश पर्व में बनने वाले टेंट सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इस टेंट सिटी में एक सामूहिक लंगर और 5 हजार श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. इस बार पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित टेंट सिटी का मुख्य आकर्षण छतरी का बन रहा पंडाल है. यह टेंट सिटी 28 दिसम्बर तक पूरा होना है.
टेंट सिटी का निर्माण शुरू
गौरतलब, है कि इस टेंट सिटी की शुरुआत सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशपर्व पर बिहार सरकार ने बनवाया था. उस समय से लेकर अब तक टेंट सिटी बन रहा है.
यें भी पढ़ेःबिहार सरकार सभी जिलों में बनाएगी खादी पार्क, इन जिलों में काम शुरू
5 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था टेंट सिटी में
पर्यटन विभाग टेंट सिटी का निर्माण हर साल कराता है, ताकि प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं को रहने और खाने-पीने की कोई परेशानी न हों. 5 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये बने इस टेंट सिटी में सारी सुविधा रहती है. इस बार दो-दो गुरुओं का प्रकाशपर्व आयोजित किया जा रहा है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा सिक्ख श्रद्धालुओं कि आने कि उम्मीद है. जिसके लिए बिहार सरकार पूरी व्यवस्था करवा रही है.