पटनाः बहुप्रतीक्षित आर ब्लॉक दीघा सड़क का निर्माण इस साल सितंबर में पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी. साथ ही मीठापुर, स्टेशन समेत कई फ्लाईओवर को जोड़ने का काम भी इस साल पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट लोहिया पथ चक्र मेट्रो के कारण विलंब से चल रहा है. लेकिन 2021 में इसके भी पूरा होने का दावा उन्होंने किया है.
'सितंबर में बनकर तैयार होगा दीघा पुल'
आर ब्लॉक दीघा पुल का निर्माण ऐसे तो इस साल मार्च में ही पूरा हो जाना था. लेकिन पिछले साल मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद इसे अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसी बीच सूबे में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हो गया और अब दीघा पुल के सितंबर में पूरा होने का दावा पथ निर्माण मंत्री ने किया है.
वहीं, लंबे समय से बेली रोड लोहिया पार्क का निर्माण भी चल रहा है. ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण इसके निर्माण में कई तरह की परेशानियां आ रही हैं. नंदकिशोर यादव का कहना है कि ये भी 2021 में पूरा हो जाएगा.
- आर ब्लॉक दीघा पथ की मुख्य बातें:
सरकार ने अगस्त 2018 में पटना दीघा रेल लाइन की 71.25 एकड़ जमीन रेलवे से ली
जमीन के बदले सरकार ने 221.71 करोड़ रुपये का भुगतान किया.
निर्माण के लिए सरकार की ओर से 379.57 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई.
सड़क की लंबाई है 6.3 किलोमीटर
14 मीटर चौड़ाई की है फोरलेन
21 मीटर चौड़ाई की है सिक्स प्लेन
तीन फ्लाईओवर आर ब्लॉक दीघा पथ में बनेंगे
सर्विस लेन में 4 मीटर का हिस्सा मेट्रो के लिए भी छोड़ा गया
आर ब्लॉक पथ में एक सोलर ग्रिड बनेगा, जहां तैयार होगी बिजली
200 किलो वाट क्षमता का होगा ग्रीड
420 सिंगल सोलर लाइट लगेगी
ब्लॉक दीघा पथ में लगाए जाएंगे 1000 पेड़
पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. इसी दौरान उन्होंने सीवरेज लाइन निर्माण को लेकर निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने को भी कहा था और सोलर लाइट लगाने की बात भी की थी. दोनों पर काम तेजी से चल रहा है. इस पथ पर 1000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे.
आर ब्लॉक दीघा पटना में पहले से लगे पुराने पेड़ को उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. इस पर बड़ी राशि खर्च की गई है. आर ब्लॉक दीघा पथ के निर्माण हो जाने से राजधानी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, जाम से भी मुक्ति मिलेगी. आर ब्लॉक दीघा पथ को गंगा पथ से भी जोड़ा जाएगा.