पटना: बिहार की राजधानी नौबतपुर में बागेश्वर बाबा के आगमन से पूर्व 20 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाई जा रही (Construction of 20 feet statue of lord Hanuman) है. पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. छात्रों ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस कार्यक्रम में अपना सहयोग कर रहे हैं और इसकी हमें खुशी भी है. नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में 13 मई से बागेश्वर धाम के प्रमुख सह कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: भव्य कलश यात्रा के लिए 8 हजार कलश का निर्माण, कुम्हारों में खुशी का माहौल
तरेत पाली मठ में लगेगी 20 फीट ऊंची प्रतिमा: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन से पूर्व पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्रों का समूह मठ परिसर में 20 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण कर रहा है. प्रतिमा निर्माण में छात्र दिन रात लगे हुए हैं और पूरी लगन से काम भी कर रहे हैं. मूर्ति का निर्माण प्लास्टर ऑफ पेरिस से किया जा रहा है. यहां 11 मई को हनुमान जी की प्रतिमा को अंतिम रूप देकर तैयार कर दिया जाएगा. पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र और निर्माणकर्ता दीपक कुमार ने कहा कि हमलोगों को यह सौभाग्य मिला कि बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में हम सभी छात्र सहयोग कर रहे हैं और उनकी टीम के द्वारा 20 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. 11 मई को इसे बनाकर तैयार कर देना है. क्योंकि 12 मई से भव्य कलश यात्रा और जल भरी कार्यक्रम का आयोजन होना है.
"हमलोगों को यह सौभाग्य मिला कि बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में हम सभी छात्र सहयोग कर रहे हैं और उनकी टीम के द्वारा 20 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. 11 मई को इसे बनाकर तैयार कर देना है. क्योंकि 12 मई से भव्य कलश यात्रा और जल भरी कार्यक्रम का आयोजन होना है" - दीपक कुमार, छात्र ,पटना आर्ट्स कॉलेज
प्लास्टर ऑफ पेरिस से बन रही प्रतिमा: आगे प्रतिमा को लेकर दीपक कुमार ने कहा कि यह प्रतिमा प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जा रही है. इसके अलावा बिहार म्यूजियम में भी हम सभी लोगों ने मूर्ति का निर्माण किया है. इसके साथ ही गांधी मैदान में होने वाली झांकी में भी अपना सहयोग करते रहते हैं. पटना राजधानी में कई जगहों पर मूर्ति का निर्माण हम सभी लोगों ने एक साथ मिलकर किया है और अब बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर हम सभी लोग काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं कि पटना के नौबतपुर की धरती पर उनका आगमन होने जा रहा है.
13 से 17 मई तक होगी कथा: पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आगामी 13 मई से लेकर 17 मई तक श्री हनुमत कथा का आयोजन होने जा रहा है. इसमें कथावाचक के रूप में बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे. उनके आगमन को लेकर लगातार बिहार में विरोध प्रदर्शन भी चल रहा है. वहीं दूसरी और नौबतपुर प्रखंड के तमाम ग्रामीण काफी खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया जा रहा है. श्री हनुमत कथा में लगभग 10 लाख से ऊपर लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसकी व्यवस्था बागेश्वर धाम फाउंडेशन बिहार और तरेत पाली मठ के सहयोग से किया जा रहा है.