नई दिल्ली: बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि मंगलवार से ही बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की बिहार क्रांति महासम्मेलन शुरू होनी थी. लेकिन प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण इसको 7 दिन के लिए टाल दिया गया है. 7 दिन का राष्ट्रीय शोक है. इसलिए इसमें कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकते.
अजय कपूर ने कहा '6 सितंबर से चंपारण से बिहार क्रांति महासम्मेलन शुरू होगा, 20 दिनों तक यह सम्मेलन चलेगा, कांग्रेस की 100 वर्चुअल रैलियां होंगी, राहुल गांधी रैलियों को संबोधित करेंगे, कांग्रेस के कई और नेता भी रैली को संबोधित करेंगे, बिहार में सरकार बनने पर हम लोग जनता के लिए क्या करेंगे. उसके बारे में इस रैली के जरिए बताएंगे'.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में और आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत चल रही है. महागठबंधन में जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा, पहले के मुकाबले इस बार कांग्रेस और ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता अजय कपूर
कांग्रेस नेता अजय कपूर ने कहा कि नीतीश सरकार की 15 साल की नाकामियों को हम लोग जोर-शोर से जनता के बीच ले जाएंगे. बिहार में किसानों की स्थिति बदतर है, बेरोजगारी है, स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई, कोरोना के समय पता चल गया कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी घटिया है, हर साल बाढ़ आता है, कोई भी बड़ा उद्योग वहां नहीं है, शिक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे है. जनता ने नीतीश सरकार को हटाने का मन बना लिया है, यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.