पटना: पटना साहिब विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सदानंद सिंह और मदन मोहन झा जैसे वरीय नेताओं पर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में पैसे लेकर टिकट वितरण करने का आरोप भी लगाया.
शक्ति सिंह गोहिल का पुतला फूंका
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में शक्ति सिंह गोहिल, सदानंद सिंह और मदन मोहन झा का मालसलामी थाना क्षेत्र में पुतला भी फूंका. इसको लेकर कांग्रेस नेता अशोक यादव ने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण में धांधली कर बाहरी लोगों को पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी लगाया.
वहीं, तुषार ने कहा कि पार्टी के वरीय नेता ही पार्टी के छवि को धूमिल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर साल भर से क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. लेकिन टिकट वितरण के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर भागलपुर जिला निवासी प्रवीण कुशवाहा को टिकट दिया गया है. जिसका विरोध पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं.
तीन चरण में होने हैं मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.