पटनाः केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस पद यात्रा कर विरोध प्रदर्शन करेगी. इस पद यात्रा में महागठबंधन के किसी भी दल को कांग्रेस ने आमंत्रित नहीं किया है. इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने दी.
सरकार के विरोध में कांग्रेस करेगी पदयात्रा
डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के विरोध में पदयात्रा करने का निर्णय लिया है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस अकेले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतरेगी. उन्होंने बताया कि देश में व्याप्त बेरोजगार, भ्रष्टाचार और राज्य के लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरेगी.
केंद्रीय स्तर के कई नेता होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के कई नेता भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि पहले या कार्यक्रम 12 नवंबर को होना था. लेकिन राम मंदिर पर आए फैसले के बाद कांग्रेस ने अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया था. इस प्रदर्शन में महागठबंधन के किसी भी दल को आमंत्रित नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंः विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने साइकिल से पहुंचे BJP एमएलसी संजय पासवान
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी किया था प्रदर्शन
बता दें कि पिछले दिनों महागठबंधन के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेतृत्व में बिहार सरकार के खिलाफ पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया जा चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार का विरोध कर अपना संगठन मजबूत करने में जुटी है.