पटनाः मधुबनी के झंझारपुर कोर्ट (Jhanjharpur Court) में पुलिस वालों के द्वारा जज पर हमला (Attack On judge) और पिटाई करने के मामले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुलिस अराजकता पर उतर आई है. उन्होंने इसको लेकर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें- जज पर हमला मामला: हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर झंझारपुर पहुंचे IG और DM, न्यायिक हिरासत में आरोपी
"सरकार के गृह विभाग का जिम्मा सीएम नीतीश कुमार के पास है. उनकी पुलिस अराजक हो गई है. घटना से साफ हो गया है कि पुलिस अब अपनी जिम्मेदारी भूल गई है. और जब पुलिस अपनी जवाबदेही भूल जाए तो सोचिए कि वह जनता के लिए क्या काम करेगी."- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस एमएलसी
जज पर हमला के अलावा कांग्रेस एमएलसी से अपराधी की अन्य घटनाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. हाल ही में पत्रकार अविनाश झा की हत्या किए जाने के मामले को उठाते हुए उन्होंने कहा कि अब तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इस घटना में वहां के पुलिस सुपरिटेंडेंट पर जवाबदेही तय होनी चाहिए. प्रेमचंद्र मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार से अराजक पुलिसिया तंत्र पर कार्रवाई करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें- जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
बता दें कि गुरुवार को मधुबनी के व्यवहार न्यायालय झंझारपुर के एडीजे अविनाश कुमार प्रथम (ADJ Avinash Kumar First) पर उनके केबिन में घुसकर थानेदार और एसआई ने हमला कर दिया था. जज पर पिस्तौल तानकर मारपीट और बदसलूकी की थी. जिसके बाद कोर्ट कर्मियों एवं अधिवक्ताओं की हस्तक्षेप से उनकी जान बची थी. हमला का आरोप घोघरडीहा थानाध्यक्ष गोपाल प्रसाद एवं एसआई अभिमन्यु कुमार है जिन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Attack On Judge In Madhubani: अपने फैसलों को लेकर चर्चा में थे एडीजे अविनाश कुमार