ETV Bharat / state

तेज प्रताप पर कांग्रेस का पलटवार- 'जिसे खुद उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती वो उपदेश ना दें'

बिहार में इन दिनों उपचुनाव को लेकर राजनीति पूरे शबाब पर है. राजद और कांग्रेस के अलग होने के बाद उपचुनाव और भी दिलचस्प हो गया है. दोनों पार्टी के नेता हर दिन कोई ना कोई नया शिगुफा छोड़कर एक दूसरे को कमतर आकने में लगे हैं. अब तेज प्रताप ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के नेता बनने पर निशाना साधा है. जिसका जवाब कांग्रेस ने दिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

तेजप्रताप यादव
तेज प्रताप यादव
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 2:58 PM IST

पटनाः तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कन्हैया के नेता बनने पर तंज किया है. इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Spokesperson Asitnath Tiwari) ने भी कन्हैया कुमार के बचाव में बयान दिया और तेज प्रताप को पार्टी में उनकी हैसियत पर सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिसे खुद उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, वो कांग्रेस को क्या उपदेश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'जबसे आए हो अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का.?'

'जिनकी खुद राजनीतिक समझ नहीं होती वो इस तरह का बयान देते हैं. कन्हैया कुमार क्या हैं वो नहीं समझते हैं. जिसकी वाक्पटुता पर लोग उनके समर्थन में आ जाते हैं. ऐसे कन्हैया के बारे तेजप्रताप क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि आज भी तेजप्रताप को राजद में वो सम्मान कोई कार्यकर्ता नहीं देता. जितना कांग्रेस में या अन्य पार्टी में कन्हैया कुमार जी का सम्मान है.'- असितनाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

असितनाथ तिवारी ने कहा कि उन्हें क्या पता कि राजनीति क्या है और लोगों को अपनी बातों को कैसे बताया जाता है. तेजप्रताप इन्हीं सब नासमझी के कारण राजद पार्टी से दूर चले जा रहे है. यहां तक कि परिवार के लोग भी उन्हें ठीक नहीं मानते हैं. यही कारण है कि उनके परिवार के लोग उन्हें तवज्जों नहीं देते. तेजप्रातप को ये सब समझना होगा.

इसे भी पढ़ें- पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे

बता दें कि कन्हैया कुमार युवा नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया ने इशारों-इशारों में लालू-नीतीश के पिछले 30 सालों के शासनकाल को लेकर खूब आरोप मढ़े. साथ ही बिना नाम लिए तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को विरासत में मिली राजनीति को लेकर भी हमला बोला था. इसी के जवाब में तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा.

  • जबसे आए हो,अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..?

    याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में कन्हैया पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'जब से आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते'.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..

पटनाः तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) को लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कन्हैया के नेता बनने पर तंज किया है. इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी (Congress Spokesperson Asitnath Tiwari) ने भी कन्हैया कुमार के बचाव में बयान दिया और तेज प्रताप को पार्टी में उनकी हैसियत पर सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिसे खुद उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, वो कांग्रेस को क्या उपदेश दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'जबसे आए हो अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का.?'

'जिनकी खुद राजनीतिक समझ नहीं होती वो इस तरह का बयान देते हैं. कन्हैया कुमार क्या हैं वो नहीं समझते हैं. जिसकी वाक्पटुता पर लोग उनके समर्थन में आ जाते हैं. ऐसे कन्हैया के बारे तेजप्रताप क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि आज भी तेजप्रताप को राजद में वो सम्मान कोई कार्यकर्ता नहीं देता. जितना कांग्रेस में या अन्य पार्टी में कन्हैया कुमार जी का सम्मान है.'- असितनाथ तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

असितनाथ तिवारी ने कहा कि उन्हें क्या पता कि राजनीति क्या है और लोगों को अपनी बातों को कैसे बताया जाता है. तेजप्रताप इन्हीं सब नासमझी के कारण राजद पार्टी से दूर चले जा रहे है. यहां तक कि परिवार के लोग भी उन्हें ठीक नहीं मानते हैं. यही कारण है कि उनके परिवार के लोग उन्हें तवज्जों नहीं देते. तेजप्रातप को ये सब समझना होगा.

इसे भी पढ़ें- पटना में गरजे कन्हैया, कहा- हम किसी की लकीर नहीं मिटाएंगे, अपनी खींच कर दिखाएंगे

बता दें कि कन्हैया कुमार युवा नेता जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल के साथ शुक्रवार को पटना पहुंचे थे. पटना पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया ने इशारों-इशारों में लालू-नीतीश के पिछले 30 सालों के शासनकाल को लेकर खूब आरोप मढ़े. साथ ही बिना नाम लिए तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं को विरासत में मिली राजनीति को लेकर भी हमला बोला था. इसी के जवाब में तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा.

  • जबसे आए हो,अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..?

    याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!

    — Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल तेजप्रताप यादव ने अपने ट्वीट में कन्हैया पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'जब से आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो.. गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते'.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 'खेला होबे' की हकीकत क्या? तेजस्वी के दावे में कितना दम, समझिए इस रिपोर्ट में..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.