ETV Bharat / state

कांग्रेस को महागठबंधन से अलग होने का मलाल नहीं, बोले मदन मोहन झा- 24 सीटों पर दिखाएंगे दमखम - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए कांग्रेस के 8 उम्मीदवारों की सूची (List of 8 Congress Candidates For MLC election) पहले ही जारी हो चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) ने कहा कि बाकी सीटों पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि अधिक से अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी.

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग
एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:16 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस और आरजेडी का रास्ता अलग हो चुका है. आरजेडी जहां 23 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर चुका है, वहीं कांग्रेस भी अबतक 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों की सूची को लेकर अंतिम निर्णय जल्द होगा, बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी हैं, जहां 10 से ज्यादा दावेदार हो गए हैं. इसी वजह से उम्मीदवारों के चयन में समस्या आ गयी है. स्थानीय नेताओं से इसको लेकर बातचीत हो रही है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भी अभी मणिपुर चुनाव में लगे हैं, उनके आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग (Congress Will Fight MLC Elections On 24 Seats) होकर लड़ रही है. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि हम लोगों ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया कि महागठबंधन से हम लोगों को हटना पड़े. राष्ट्रीय जनता दल ने खुद हम लोगों का साथ छोड़ा है. यह उनकी अपनी बात है कि क्या कुछ परिस्थितियां है, यह समझें लेकिन फिलहाल कांग्रेस अकेले दम पर चुनावी मैदान में है और सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.

वहीं, बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) में कांग्रेस की स्थिति को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि इसकी भविष्यवाणी तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधि कांग्रेस के समर्थक जीत कर आए हैं. इसीलिए उम्मीद है कि हम अधिक से अधिक सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सभी अपने क्षेत्र में जुटे हुए हैं, जरूर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

आपको बताएं कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह को कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 24 सीट पर नजर आएगा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला फॉर्मूला: प्रदेश महिला कांग्रेस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में कांग्रेस और आरजेडी का रास्ता अलग हो चुका है. आरजेडी जहां 23 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान भी कर चुका है, वहीं कांग्रेस भी अबतक 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress State President Madan Mohan Jha) ने कहा कि बाकी उम्मीदवारों की सूची को लेकर अंतिम निर्णय जल्द होगा, बहुत जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कई सीटें ऐसी हैं, जहां 10 से ज्यादा दावेदार हो गए हैं. इसी वजह से उम्मीदवारों के चयन में समस्या आ गयी है. स्थानीय नेताओं से इसको लेकर बातचीत हो रही है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भी अभी मणिपुर चुनाव में लगे हैं, उनके आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन दो फाड़.. विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किए 8 प्रत्याशियों के नाम

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी अलग (Congress Will Fight MLC Elections On 24 Seats) होकर लड़ रही है. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि हम लोगों ने कभी ऐसा कुछ नहीं किया कि महागठबंधन से हम लोगों को हटना पड़े. राष्ट्रीय जनता दल ने खुद हम लोगों का साथ छोड़ा है. यह उनकी अपनी बात है कि क्या कुछ परिस्थितियां है, यह समझें लेकिन फिलहाल कांग्रेस अकेले दम पर चुनावी मैदान में है और सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे.

वहीं, बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) में कांग्रेस की स्थिति को लेकर मदन मोहन झा ने कहा कि इसकी भविष्यवाणी तो हम नहीं कर सकते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधि कांग्रेस के समर्थक जीत कर आए हैं. इसीलिए उम्मीद है कि हम अधिक से अधिक सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सभी अपने क्षेत्र में जुटे हुए हैं, जरूर अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे.

आपको बताएं कि कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम, सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह को कांग्रेस ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 24 सीट पर नजर आएगा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाला फॉर्मूला: प्रदेश महिला कांग्रेस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.