पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके साथ ही नेताओं का दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी नेताओं का जेडीयू में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं के भी दल बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि हमारी पार्टी इन सब मामले में एकजुट है.
'कांग्रेस में एकजुटता'
कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने पार्टी में टूट से भी इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि नेताओं के दूसरे दल बदलने से कोई भी पार्टी अछूती नहीं है. उन्होंने कहा कि चाहे आरजेडी हो बीजेपी हो या जेडीयू सभी पार्टी के नेताओं का सब से संपर्क होता है.
'कोई भी पार्टी नहीं है सुरक्षित'
मदन मोहन झा ने कहा कि अगर कुछ नेता दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं तो इसका मतलब ये नहीं की वो पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी एक सूत्र में बंधी हुई है. नेता ने कहा कि चुनावी माहौल में ये सब चलता रहता है और कोई भी पार्टी सुरक्षित नहीं है.
जेडीयू का थामा दामन
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी दल जनता तक पहुंच बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं, आरजेडी के पांच एमएलसी ने पार्टी का साथ छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था. आरजेडी के उपाध्यक्ष रधुवंश प्रसाद सिंह ने भी सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. वे पार्टी के रवैये से नाराज चल रहे थे.