पटनाः मानव श्रृंखला पर विपक्ष, सरकार और खासतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इसमें होने वाले खर्चे को लेकर हमला बोल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सरकारी पैसे से अपना चेहरा चमकाना कहीं से भी उचित नहीं है. अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार को जेडीयू की ओर से मानव श्रृंखला बनानी चाहिए.
राज्य की लचर व्यवस्था पर विचार करें मुख्यमंत्री
मदन मोहन झा ने कहा कि जेडीयू की मानव श्रृंखला बनाने पर नीतीश कुमार को हकीकत का पता चलता कि जिसके लिए पर वो मानव श्रृंखला बना रहे हैं, जनता उससे कितनी सहमत है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, शिक्षा और स्वास्थ्य महकमे की व्यवस्था लचर हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए था.
तथ्यों के साथ चलती है कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विपक्ष के तौर पर विरोध नहीं करती, वह तथ्यों के साथ चलती है. जिन मुद्दों पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया उसे कांग्रेस बुरा नहीं मानती. लेकिन वर्तमान समय में जनता को इनसे ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे बिगड़ी कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी लग रही है.
सरकारी पैसे का दुरुपयोग
स्कूली बच्चों और शिक्षकों के मानव श्रृंखला में शामिल होने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से ठंड में उन्हें जबरन सड़कों पर उतारा गया, वह गलत है. उन्होंने कहा कि फोटो खिंचवाने के लिए बारह हेलीकॉप्टर और तीन प्लेन को तैनात किया गया है, ये सरकारी पैसे का दुरुपयोग है.
मानव श्रृंखला का जनता के बीच कोई महत्व नहीं
मदन मोहन झा ने कहा कि मानव श्रृंखला अगर इन मुद्दों पर बनाई जाती तो कांग्रेस भी इसका समर्थन करती. उन्होंने कहा कि अभी जल जीवन हरियाली, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसे मुद्दों पर मानव श्रृंखला का जनता के बीच कोई महत्व नहीं है.