नई दिल्ली/पटना: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीता रंजन ने बंगाल चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक तरफ जहां उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी को महागठबंधन सत्ता से बेदखल कर देगी तो वहीं बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद के परिणामों पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस-लेफ्ट एलायंस तृणमूल को सपोर्ट कर सकती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान का होगा.
पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि कांग्रेस का मकसद सभी राज्यों में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना है. बता दें कि आज असम और पश्चिम बंगाल चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है.
बंगाल में बढ़िया करेगी कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन
उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का प्रदर्शन पहले से काफी अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ममता बनर्जी से घबराई हुई है, इसलिए बार-बार कह रही है कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी हार रही हैं. हम लोगों को लगता है कि ममता बनर्जी बंगाल में नंदीग्राम से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद जरूरत पड़ने पर बीजेपी को रोकने के लिए टीएमसी, लेफ्ट, कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएगी या नहीं इस पर निर्णय कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व करेगा.
'जीएसटी लागू करके और नोटबंदी करके केंद्र की मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया. देश में बेरोजगारी भी बहुत है. मोदी सरकार ने हर सेक्टर को प्राइवेटाइज करके बेचने का काम किया है. इसलिए हम लोग कभी नहीं चाहेंगे कि देश या किसी भी राज्य में बीजेपी की सरकार बने. हम लोग बीजेपी के सख्त विरोधी हैं'.- रंजीता रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
बता दें टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं को चिट्ठी लिखी और समर्थन मांगा है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि ममता बनर्जी घबराई हुई हैं. बीजेपी ने कहा कि ममता बनर्जी को लग रहा है कि टीएमसी चुनाव हारेगी व खुद भी वह नंदीग्राम में हारेंगी, इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं.
यह भी पढ़ें: नीतीश के बंगाल-असम में चुनाव प्रचार पर सस्पेंस, आरजेडी ने बताया भाजपा का दबाव