पटनाः बिहार के सीमांचल क्षेत्र में जिस तरह से बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा स्कूलों में छात्रों को कश्मीर (Kishanganj Question Paper Controversy) को लेकर सवाल दिए गए थे उस पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं और साफ साफ कहा है कि महागठबंधन की सरकार जब से बनी है तब से सीमांचल में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. लेकिन सरकार ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करती है जो कि कश्मीर को देश का अलग हिस्सा मानते हैं. वहीं इस को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर (Congress spokesperson Rajesh Rathore) ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इस तरह के सवाल ठीक नहीं हैं. देश में अलगाववादी ताकत को जो भी बढ़ावा देगा कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ेंः अंग्रेजी प्रश्नपत्र में बवाल: बिहार के स्कूल परीक्षा में कश्मीर को बताया गया अलग देश
कश्मीर भारत का अभिन्न अंगः किशनगंज प्रश्न पत्र विवाद को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि हो सकता है कि वह प्रिंटिंग मिस्टेक हो, लेकिन देश में अलगाववादी ताकत को जो भी बढ़ावा देगा कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुषों ने बड़ी मेहनत के साथ कश्मीर को भारत के साथ मिलाए रखा और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत का अभिन्न अंग है. इस तरह की बात जो सामने आई है निश्चित तौर पर वह गलत है. वैसे इन सब बातों का संज्ञान हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों लेते हैं, ऐसा नहीं है कि इन बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा. लेकिन फिलहाल जो हालात हैं उसे देखने में ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं जो प्रश्न पत्र छपे हैं, वह भूलवश छपे हुए हैं.
"देश में अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने वालों को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. जिस तरह अलगाववादी ताकतों का बढ़ावा भारतीय जनता पार्टी, संघ और ओवैसी करते हैं निश्चित तौर पर इसी को ठीक करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. हमारे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों इन सब बातों पर संज्ञान लेते हैं, ऐसा नहीं है कि इन बातों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा"- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
बीजेपी पर साधा निशानाः राजेश राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि जिस तरह अलगाववादी ताकतों का बढ़ावा भारतीय जनता पार्टी, संघ और ओवैसी करते हैं निश्चित तौर पर इसी को ठीक करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है और कहीं ना कहीं पूरे देश को एक सूत्र में बांधना ही कांग्रेस का लक्ष्य है. जनता अलगाववादी तत्व को जवाब देगी और जो काम राहुल गांधी कर रहे हैं, उससे जनता ज्यादा जागरूक होगी. हमारा उद्देश्य है कि भारत जिस तरह एक सूत्र में बंधा है वह एक सूत्र में बंधा रहे. कोई भी अलगाववादी ताकत फन उठाने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस पार्टी उसे कुचलने का काम करेगी.
अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोपः आपको बता दें कि बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है. यहां सातवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अगल देश बता दिया गया, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश है. छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है. इस पूरे मामले को लेकर बिहार में एक बार फिर कश्मीर और अलगाववादी ताकतों को लेकर बहस छिड़ गई है, पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.