पटना: राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस अपना 135वां स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है. 28 दिसंबर को बिहार सहित पूरे देश में इसे मनाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर कांग्रेस देश बचाओ संविधान बचाओ नारे के साथ शांति यात्रा निकालेगी.
निकाली जाएगी शांति मार्च
मदन मोहन झा ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में विधिवत झंडा तोलन करने के बाद आश्रम से हाई कोर्ट स्थित अंबेडकर की प्रतिमा तक शांति मार्च निकालेगी. यह मार्च अंबेडकर की प्रतिमाओं के ऊपर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर समाप्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोहरे ने थामी रफ्तार, लो विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें रद्द
'लगातार सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस'
मदन मोहन झा ने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस ने मार्च निकाला था. लेकिन बिहार की वर्तमान सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद राजद के बिहार बंद में भी कांग्रेस के कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए झूठे मुकदमे का सहारा ले रही है. लेकिन देश के वर्तमान हालात को सुधारने के लिए कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतरते रहेगी.