पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान भी समाप्त हो चुका है. 7 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान होना है और 10 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. दो चरणों के मतदान के बाद इतना तय है कि सरकार किसकी बनेगी यह जनता ने निश्चित कर दिया है.
दो तिहाई बहुमत देने की अपील
बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. लेकिन उन्होंने बीजेपी पर आशंका जाहिर करते हुए बिहार की मतदाता से दो तिहाई बहुमत महागठबंधन के पक्ष में देने की अपील की.
भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है खराब
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब है, जिस तरह से गोवा, अरुणाचल और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में तोड़फोड़ कर वे सरकार बना ली है. बिहार की जनता सजगता के साथ अधिक से अधिक महागठबंधन को जीत दें. ताकि भाजपा बिहार में तोड़फोड़ करने की सोच भी ना सके.
चुनावी वादों परा जवाब दें पीएम
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि यह दोनों देश और बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. 2014 के लोकसभा, 2015 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता से जो वादे किए थे. उसका क्या हुआ इस वादे का जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए.
दो मंत्रियों को राज्यपाल करें बर्खास्त
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बिहार के मंत्री नीरज कुमार और अशोक चौधरी के मंत्री पद से बर्खास्तगी की भी मांग राज्यपाल से की. उन्होंने कहा यह दोनों नेता बिहार विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं बावजूद इसके लगातार 6 महीने से अधिक से वे मंत्री पद पर काबिज हैं. राज्यपाल इस मामले का संज्ञान लें और जल्द से जल्द दोनों मंत्रियों को उनके पद से बर्खास्त करें.