ETV Bharat / state

बोरिंग रोड से जेपी गोलंबर तक कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, गांधी मूर्ति के पास दिया धरना

पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में साइकिल रैली निकाली. बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल रहे.

पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन
पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:34 PM IST

पटना : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज बिहार कांग्रेस (Congress Protest In Patna ) ने जमकर पटना में प्रदर्शन किया. सबसे पहले पटना के बोरिंग रोड से जेपी गोलंबर तक साइकिल रैली की और उसके बाद गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठ गए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में महिला कार्यकार्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

प्रदर्शन में कांग्रेस के बिहार प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अगर केंद्र सरकार से गद्दी नहीं संभल रही है तो उन्हें फौरन छोड़ देना चाहिए. जिस तरह से मंहगाई बढ़ी है कहीं ना कहीं उस से आम जनता काफी परेशान है. कांग्रेस पार्टी का आंदोलन लगातार चलता रहेगा जब तक महंगाई कम ना हो जाए.

वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 7 जुलाई से हम लोग लगातार विरोध कर रहे थे आज अंतिम दिन है. आगे रणनीति बनाकर हम लोग फिर से आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े मूल्य को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. हम लोग विपक्ष में है, हमारा दायित्व है कि जनसमस्याओं को लेकर सरकार तक पहुंचाएं.

देखें वीडियो

"हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द लोगों को महंगाई से राहत दिलाए. जिस तरह से दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ रही है कहीं न कहीं आमजन काफी परेशान हो रहे हैं. हमारा दायित्व है कि आमजन को इस समस्याओं से निजात दिलाए इसीलिए हम लोग चरणबद्ध तरीके से कर जो सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे." -मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

''आम जनता महंगाई से परेशान है. जो लोग महंगाई कम करने के वादे को लेकर सत्ता में आए थे वो आज बोलने लायक नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है, हमारे शासनकाल (यूपीए 2004-2014) के आधे, तो फिर भारत में पेट्रोल-डीजल के प्राइस 35 से 40 रुपये प्रति लीटर होने चाहिए. मोदी सरकार क्यों नहीं एक्शन लेती है. नीतीश सरकार टैक्स क्यों नहीं कम करती है. यहां पर सरकार 48 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूलती है. नीतीश और मोदी सरकार जनता के खून चूस रही है.''- प्रेमचंद्र मिश्र, कांग्रेस विधान पार्षद

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें : पटना में हार्डिंग पार्क का बदलेगा रूपरेखा, जल्द बनेगा एक नया रेलवे स्टेशन

वहीं पेट्रोल- डीजल और मंहगाई को लेकर राजद का भी रविवार से राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो जाएगा. आरजेडी कार्यकर्ता रविवार को जिले के विभिन्न प्रखण्डों में प्रदर्शन करेंगे. 19 जुलाई को पटना में राजद का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. अब देखना यह है कि इस तरह के आंदोलन से केंद्र सरकार पर कितना दबाव बनता है.

ये भी पढ़ें: लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने किया हंगामा

पटना : देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आज बिहार कांग्रेस (Congress Protest In Patna ) ने जमकर पटना में प्रदर्शन किया. सबसे पहले पटना के बोरिंग रोड से जेपी गोलंबर तक साइकिल रैली की और उसके बाद गांधी मैदान के अंदर गांधी मूर्ति के पास धरना पर बैठ गए. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में महिला कार्यकार्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

प्रदर्शन में कांग्रेस के बिहार प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अगर केंद्र सरकार से गद्दी नहीं संभल रही है तो उन्हें फौरन छोड़ देना चाहिए. जिस तरह से मंहगाई बढ़ी है कहीं ना कहीं उस से आम जनता काफी परेशान है. कांग्रेस पार्टी का आंदोलन लगातार चलता रहेगा जब तक महंगाई कम ना हो जाए.

वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि 7 जुलाई से हम लोग लगातार विरोध कर रहे थे आज अंतिम दिन है. आगे रणनीति बनाकर हम लोग फिर से आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े मूल्य को वापस नहीं लेती है तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. हम लोग विपक्ष में है, हमारा दायित्व है कि जनसमस्याओं को लेकर सरकार तक पहुंचाएं.

देखें वीडियो

"हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द लोगों को महंगाई से राहत दिलाए. जिस तरह से दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ रही है कहीं न कहीं आमजन काफी परेशान हो रहे हैं. हमारा दायित्व है कि आमजन को इस समस्याओं से निजात दिलाए इसीलिए हम लोग चरणबद्ध तरीके से कर जो सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे." -मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

''आम जनता महंगाई से परेशान है. जो लोग महंगाई कम करने के वादे को लेकर सत्ता में आए थे वो आज बोलने लायक नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल हो गयी है, हमारे शासनकाल (यूपीए 2004-2014) के आधे, तो फिर भारत में पेट्रोल-डीजल के प्राइस 35 से 40 रुपये प्रति लीटर होने चाहिए. मोदी सरकार क्यों नहीं एक्शन लेती है. नीतीश सरकार टैक्स क्यों नहीं कम करती है. यहां पर सरकार 48 रुपये प्रति लीटर टैक्स वसूलती है. नीतीश और मोदी सरकार जनता के खून चूस रही है.''- प्रेमचंद्र मिश्र, कांग्रेस विधान पार्षद

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें : पटना में हार्डिंग पार्क का बदलेगा रूपरेखा, जल्द बनेगा एक नया रेलवे स्टेशन

वहीं पेट्रोल- डीजल और मंहगाई को लेकर राजद का भी रविवार से राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो जाएगा. आरजेडी कार्यकर्ता रविवार को जिले के विभिन्न प्रखण्डों में प्रदर्शन करेंगे. 19 जुलाई को पटना में राजद का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. अब देखना यह है कि इस तरह के आंदोलन से केंद्र सरकार पर कितना दबाव बनता है.

ये भी पढ़ें: लोकल ट्रेन बढ़ाने की मांग को लेकर सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने किया हंगामा

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.