पटना: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और नए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन (Congress Protest In Patna) किया है. कांग्रेसियों ने गुरुवार को सदाकत आश्रम (PCC Office In Patna) में नारेबाजी करते हुए धरना दिया. इस दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. धरना के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से आम जनता तबाह है. लेकिन बहरी सरकार कुछ नहीं सुन रही है.
इसे भी पढ़ें: 'बढ़ती महंगाई हानिकारक है मोदीजी... देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है'
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर धीरज ने कहा कि सरकार की कोई नीति सही नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस को लगातार उसके खिलाफ आंदोलन करना पड़ रहा है. आम जनता समझ चुकी है कि किस तरह से यह सरकार सिर्फ और सिर्फ भाषण देती है. लेकिन सच्चाई यही है कि इनकी सभी नीतियों से आम जनता परेशान हैं. बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है.
'मेरे राजनीतिक जीवन को 40 साल हो गए हैं. कई पद पर रह चुका हूं. लेकिन इस तरह की परिस्थिति कभी नहीं आई. मोदी सरकार में हर तबके के लोगों को भविष्य की चिंता है. लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. साथ ही साथ लड़कियों को जला भी दिया जा रहा है. सरकार की प्रवृत्ति गुलाम बनाने की है.' -श्याम सुंदर धीरज, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध मार्च
वहीं, धरना पर बैठे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आम जनता पर मंहगाई का बोझ डाल रही है. यही कारण है कि डीजल-पेट्रोल सहित रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. यह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस लगातार इसे लेकर आंदोलन कर रही है.
''यदि सरकार नहीं सुनेगी तो पूरे बिहार में सड़क पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस आंदोलन में बिहार की आम जनता और किसानों का भी साथ भी मिलेगा. क्योंकि जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है.''- गुंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस