पटनाः देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी की सड़कों पर साइकिल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया.
विपक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. महिला नेता टमटम और रिक्शे से इस प्रदर्शन में शामिल हुईं.
'जनता के हित में काम नहीं कर रही सरकार'
मदन मोहन झा ने कहा कि देश की वर्तमान सरकार बहरी ही नहीं गूंगी भी हो चुकी है. वो आम जनता के दर्द को न तो सुन पा रही है और न ही उनके हित में कोई काम कर रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-congressmarch-7203553_29062020115135_2906f_00546_948.jpg)
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत बनी परेशानी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एक ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में भारी गिरावट हो रही है. वहीं, दूसरी ओर देश की जनता पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से वे लोग सरकार से जनता के हित में फैसला लेने की मांग कर रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-congressmarch-7203553_29062020115135_2906f_00546_787.jpg)
विपक्ष की भूमिका
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता विरोधी नीति पर काम कर रही है. कांग्रेस नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए सड़क पर उतरी है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ना गलत होगा. हम विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता से जुड़े मुद्दे को उठा रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7814964_pic.jpg)
महंगाई डायन का नारा
प्रदर्शन के दौरान मौजूद महिला नेता ने कहा कि जब यूपीए सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ती थी तो यही लोग महंगाई डायन का नारा देते थे. आज जब तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं तो आखिर सत्ता में बैठे लोग चुप क्यों हैं?
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-congressmarch-7203553_29062020115135_2906f_00546_483.jpg)
'चुनाव में एनडीए को सबक सिखाएगी जनता'
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि जनता सब देख रही है. अगर सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं करेगी, तो जनता आगामी चुनाव में एनडीए को जरूर सबक सिखाएगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में भारी गिरावट
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में भारी गिरावट आई है. इसके बावजूद देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर कांग्रेस कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.