पटना: 21 अक्टूबर को बिहार के 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस उपचुनाव में महागठबंधन के सिर्फ दो दल की ओर से ही अपने उम्मीदवार उतारने के कयास लगाये जा रहे हैं.
ज्यादा बैठक करने की जरुरत नहीं- डॉ. मदन मोहन झा
इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बहुत कम सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए ज्यादा बैठक करने की जरूरत नहीं है. महागठबंधन में किसी तरह की परेशानी नहीं है. इसलिए सभी दलों का चुनाव लड़ना संभव नहीं है. किस सीट से कौन से उम्मीदवार के उतारे जाएंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी नहीं बता सकते. हम चाहते हैं कि दो सीट की जगह तीन सीट पर चुनाव लड़ें. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी दल एकजुट होकर इस उपचुनाव में एनडीए को हराएंगे.
दो पार्टियों के ही चुनावी मैदान में उतरने के कयास
बताया जाता है कि इस उप चुनाव में समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.अशोक राम का नाम तय है. वहीं, किशनगंज विधानसभा सीट से भी कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. मोहम्मद जावेद के किशनगंज सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुआ है. इसके अलावा एक और सीट नाथनगर या सिमरी बख्तियारपुर पर कांग्रेस ने अपना दावा पेश किया है. शेष बचे विधानसभा सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार को उतारने की तैयारी कर चुकी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन का दायरा बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन जिस तरह से उपचुनाव में सिर्फ राजद और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है. इससे महागठबंधन के अन्य दलों को परेशानी होगी.