पटना: राजधानी में होली का खुमार साफ देखा जा रहा है. आमजनों से लेकर नेता भी होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा के आवास पर होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस एमएलसी खुद ढोल बजाते और गाना गाते दिखे.
प्रेमचंद्र मिश्रा के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे हैं. मौके पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने होली के गीत गाकर पूरे देश और प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.
कोरोना के कारण होली फीकी
बता दें कि विश्व में फैले कोरोना वायरस के कारण पटना में भी पहले जैसी होली इस बार देखने को नहीं मिल रही है. लोग अपने घरों से निकलने में थोड़ा परहेज जरूर कर रहे हैं.