ETV Bharat / state

आखिरकार कांग्रेस MLC उम्मीदवार की हुई जीत, औपचारिक घोषणा बाकी

कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार समीर कुमार सिंह का नामांकन पर्चा वैध बताया गया है. इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार ने दी.

बिहार कांग्रेस
बिहार कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:57 PM IST

पटना: विधान परिषद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई. इस पर जदयू की तरफ से कांग्रेस एमएलएसी के नामांकन पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज करवायी गई. वहीं, देर शाम निर्वाचन पदाधिकारियों ने पर्चे की जांच कर उसे वैध बताया.

विधान परिषद के लिए जदयू से 3, राजद से 2, भाजपा और कांग्रेस से 1-1 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार समीर कुमार सिंह के पर्चे पर तकनीकी कमी के चलते निर्वाचन आयोग ने जांच की. कांग्रेस उम्मीदवार ने पुष्टि करते हुए कहा कि जदयू की ओर से श्रवण कुमार ने जो आपत्ति दर्ज की थी. उसपर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है.

समीर कुमार सिंह ने दी जानकारी

सभी दस्तावेज सही- समीर
समीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सभी दस्तावेज सही और सटीक पाए गए, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी अपनी शिकायत वापस ली. मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और समीर कुमार सिंह को फूल माला पहनाया.

कभी नहीं हुआ विचलित- समीर
समीर कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में इस तरह की घटना होती रहती हैं. मैं पिछले 40 और 45 सालों से राजनीतिक कार्यकर्ता रहा हूं. अपने जीवन काल में इस तरह की घटनाओं से विचलित नहीं होता. वहीं, इस तरह की घटना से सीख के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो नियम ही है कि नामांकन पर्चा में संबंधित तमाम दस्तावेज दिए जाते हैं.

निर्विरोध चुने जाएंगे MLC
गौरतलब है कि विधान परिषद में 9 सीटें खाली थी. ऐसे में सिर्फ 9 लोगों ने नामांकन किया है. इससे इन सभी की जीत सुनिश्चित हो गई है. बस औपचारिक घोषणा बाकी है.

पटना: विधान परिषद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई. इस पर जदयू की तरफ से कांग्रेस एमएलएसी के नामांकन पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज करवायी गई. वहीं, देर शाम निर्वाचन पदाधिकारियों ने पर्चे की जांच कर उसे वैध बताया.

विधान परिषद के लिए जदयू से 3, राजद से 2, भाजपा और कांग्रेस से 1-1 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, कांग्रेस एमएलसी उम्मीदवार समीर कुमार सिंह के पर्चे पर तकनीकी कमी के चलते निर्वाचन आयोग ने जांच की. कांग्रेस उम्मीदवार ने पुष्टि करते हुए कहा कि जदयू की ओर से श्रवण कुमार ने जो आपत्ति दर्ज की थी. उसपर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच पूरी कर ली है.

समीर कुमार सिंह ने दी जानकारी

सभी दस्तावेज सही- समीर
समीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच में सभी दस्तावेज सही और सटीक पाए गए, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी अपनी शिकायत वापस ली. मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और समीर कुमार सिंह को फूल माला पहनाया.

कभी नहीं हुआ विचलित- समीर
समीर कुमार सिंह ने कहा कि राजनीति में इस तरह की घटना होती रहती हैं. मैं पिछले 40 और 45 सालों से राजनीतिक कार्यकर्ता रहा हूं. अपने जीवन काल में इस तरह की घटनाओं से विचलित नहीं होता. वहीं, इस तरह की घटना से सीख के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो नियम ही है कि नामांकन पर्चा में संबंधित तमाम दस्तावेज दिए जाते हैं.

निर्विरोध चुने जाएंगे MLC
गौरतलब है कि विधान परिषद में 9 सीटें खाली थी. ऐसे में सिर्फ 9 लोगों ने नामांकन किया है. इससे इन सभी की जीत सुनिश्चित हो गई है. बस औपचारिक घोषणा बाकी है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.