ETV Bharat / state

बोलीं कांग्रेस विधायक- भक्त चरण दास पर दिया गया बयान सोनिया गांधी पर प्रहार - सोनिया गांधी

कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने लालू यादव के आपत्तिजनक बयान पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कोई प्रदेश प्रभारी खुद से नहीं बनता. उसे आलाकमान तय करता है. लालू यादव का भक्त चरण दास पर दिया गया बयान सोनिया गांधी पर प्रहार है.

विधायक प्रतिमा कुमारी
विधायक प्रतिमा कुमारी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:07 PM IST

पटनाः बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर लालू यादव के बयान से कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी है. अब कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने भक्त चरण दास को नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर प्रहार किया है, जो सही नहीं है.

ये भी पढ़ेंः लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

'लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से बिहार कांग्रेस प्रभारी को लेकर बयान दिया था, वो हमारे बिहार प्रभारी को नहीं बल्कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बयान दिया गया है. वो बिहार प्रभारी अपने आप तो बन नहीं गए. उन्हें हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हीं बनाया है'- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस एमएलए

वीडियो देखें

इससे पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर राजद सुप्रीमो के बयान को लेकर अप्रत्यक्ष तौर कर कटाक्ष किया था. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. उन्हें अभी और डॉक्टरों से इलाज करवाने की जरूरत है. लालू के बयान के बाद कांग्रेस लगातार आरजेडी पर हमलावर है.

ये भी पढ़ेंः भक्त चरण दास को मिला मांझी का साथ, लालू से पूछा- आप दलितों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

इस बयान को लेकर लालू यादव का विरोध करते हुए यूथ कांग्रेस ने भी राजधानी के कारगिल चौक पर लालू यादव का पुतला भी दहन किया. कांग्रेस के लोगों ने लालू यादव को दलित विरोधी तक कहा. दरअसल, दिल्ली से पटना आने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भक्त चरणदास के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया, क्योंकि वह हार जाती, जमानत जब्त हो जाती.

दरअसल भक्त चरण दास को लालू प्रसाद यादव ने जिस प्रकार से आपत्तिजनक शब्द से संबोधित किया था. उससे बिहार कांग्रेस में काफी नाराजगी है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के बयान से भी साफ दिख रहा है. बिहार में विधानसभा की 2 सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस की ओर से महागठबंधन टूटने की बात भी कही जा रही है. वैसे में लालू प्रसाद यादव की तरफ से जिस तरह से बयान आ रहे हैं, उस पर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी कम नहीं हो रही है. हालांकि जदयू के नेता इसे मैच फिक्सिंग बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

पटनाः बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर लालू यादव के बयान से कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी है. अब कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो ने भक्त चरण दास को नहीं बल्कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर प्रहार किया है, जो सही नहीं है.

ये भी पढ़ेंः लालू के बयान पर बिहार में बवाल, भक्तचरण दास को कहा था 'भकचोन्हर'

'लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से बिहार कांग्रेस प्रभारी को लेकर बयान दिया था, वो हमारे बिहार प्रभारी को नहीं बल्कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बयान दिया गया है. वो बिहार प्रभारी अपने आप तो बन नहीं गए. उन्हें हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हीं बनाया है'- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस एमएलए

वीडियो देखें

इससे पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर राजद सुप्रीमो के बयान को लेकर अप्रत्यक्ष तौर कर कटाक्ष किया था. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. उन्हें अभी और डॉक्टरों से इलाज करवाने की जरूरत है. लालू के बयान के बाद कांग्रेस लगातार आरजेडी पर हमलावर है.

ये भी पढ़ेंः भक्त चरण दास को मिला मांझी का साथ, लालू से पूछा- आप दलितों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

इस बयान को लेकर लालू यादव का विरोध करते हुए यूथ कांग्रेस ने भी राजधानी के कारगिल चौक पर लालू यादव का पुतला भी दहन किया. कांग्रेस के लोगों ने लालू यादव को दलित विरोधी तक कहा. दरअसल, दिल्ली से पटना आने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए भक्त चरणदास के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस मांग रही थी. हमने यह सीट कांग्रेस को नहीं दिया, क्योंकि वह हार जाती, जमानत जब्त हो जाती.

दरअसल भक्त चरण दास को लालू प्रसाद यादव ने जिस प्रकार से आपत्तिजनक शब्द से संबोधित किया था. उससे बिहार कांग्रेस में काफी नाराजगी है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के बयान से भी साफ दिख रहा है. बिहार में विधानसभा की 2 सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस ने अलग-अलग उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस की ओर से महागठबंधन टूटने की बात भी कही जा रही है. वैसे में लालू प्रसाद यादव की तरफ से जिस तरह से बयान आ रहे हैं, उस पर कांग्रेस नेताओं की नाराजगी कम नहीं हो रही है. हालांकि जदयू के नेता इसे मैच फिक्सिंग बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.