पटना: कांग्रेस की राजापाकर से विधायक प्रतिमा कुमारी ने शराब माफियाओं द्वारा दरोगा दिनेश राम की हत्या किए जाने के मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी मांग को लेकर आज विधानसभा के बाहर धरना दिया.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी: दारोगा हत्याकांड में हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहीद दिनेश राम के परिवार को सरकार एक करोड़ रुपये मुआवजा भी दे. विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनर्विचार करें. सभी दलों के साथ इस मुद्दे पर बैठक करें.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी: बयान से पलटे BJP विधायक, SP के तबादले की थी मांग
बता दें कि बीते दिनों जहरीली शराब पीने से मौत और दारोगा दिनेश राम के मौत के बाद से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सूबे में शराब के कारोबार पर पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा नकेल कसे जाने के बाद भी मामला सामने आ रहा है.