पटना: वैशाली के राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने पीएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र में आए हुए एक मरीज से मिलने गईं थीं. जब वह वार्ड में पहुंचीं तो डॉक्टर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पहले उनके अंगरक्षकों को रोका गया. उसके बाद उन्होंने उन डॉक्टरों को अपना परिचय भी दिया लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उनको अंदर आने से रोक दिया.
ये भी पढ़ें: PMCH में नर्सों ने किया हंगामा, अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
प्रतिमा कुमारी से पीएमसीएच में दुर्व्यवहार: कांग्रेस विधायक ने कहा कि पीएमसीएच में जब महिला विधायक के साथ बदसलूकी की गई तो आम लोगों के साथ ये डॉक्टर कैसे पेश आते होंगे, समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से लिखित शिकायत की है. प्रतिमा कुमारी ने कहा कि डिप्टी सीएम ने उनको भरोसा दिलाया है कि इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
"मेरे क्षेत्र के एक मरीज भर्ती हैं. उसी से मिलने मैं दोपहर 2 बजे पीएमसीएच गई. मेरे साथ अंगरक्षक थे. उन्होंने वहां खड़े डॉक्टरों को साइड होने का कहा. उन लोगों ने एप्रॉन भी नहीं पहना था, इसलिए मेरे अंगरक्षक उनको नहीं पहचान पाए. उसके बाद उन डॉक्टरों ने बहस शुरू कर दी. मैंने उनको अपने बारे में बताया तो भड़क गए और कहा कि किसने परमिशन से अंदर आ गए. मैंने तेजस्वी यादव जी से शिकायत की है. उन्होंने भरोसा दिया कि कार्रवाई करेंगे"- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक, राजापाकर