पटना: मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को संसद के पटल पर रखा है. बजट पास होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आम बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा, यह सरकार गरीब विरोधी है. इस आम बजट में गरीबों के लिए मोदी सरकार की झोली से कुछ नहीं निकला.
रोजगार की उम्मीद में थे लोग
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा, कोरोना की वजह से देशभर में लोगों का रोजगार छिन गया था. लोग केंद्र सरकार से उम्मीद लगा कर बैठे थे कि 2021 में कुछ बेहतर होगा. केंद्र सरकार अपने बजट में गरीबों पर ध्यान देगी. उन्हें रोजगार मिलेगा. लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ. केंद्र सरकार ने गरीबों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इसलिए यह बजट गरीबों के लिए नहीं पूंजीपतियों के लिए है.
ये भी पढ़ें- हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 % इजाफा, ₹94 हजार करोड़ से बढ़कर ₹2.23 लाख करोड़
बंगाल और असम पर फोकस किया हुआ है बजट
इस बजट में केंद्र सरकार ने बंगाल और असम पर विशेष फोकस रखा है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि बंगाल और असम में चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले मोदी सरकार द्वारा बहुत ही घोषणाएं होती हैं. लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाता है. बिहार में भी चुनाव था तो मोदी सरकार द्वारा बहुत सी घोषणाएं की गई. लेकिन घोषणाओं का क्या हुआ. जितने पैसे बिहार को चुनाव से पहले घोषणा की गई थी. वह मिला क्या? इसलिए यह बजट सिर्फ एक झूठ का पुलिंदा है.
ये भी पढ़ें- बोले RJD नेता- गरीब और किसान विरोधी है ये बजट, पूंजीपतियों के लिए काम कर रही सरकार
प्राइवेट तंत्र को बढ़ावा दे रही है सरकार
कांग्रेसी विधायक ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज देश भर में जिस तरह से सरकारी तंत्र को बेचा जा रहा है. प्राइवेट तंत्र को बढ़ावा मिल रहा है. इससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथों बेच देना चाहती है.
केंद्र सरकार किसानों के साथ कर रही है खिलवाड़
इस बजट में केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि आय दोगुनी करने के नाम पर केंद्र सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. जब तीन कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. उस पर तो सरकार ध्यान दे नहीं रही है और उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए इस बजट में आय दोगुनी करने की बात कह रही है.