पटना: बिहार विधानसभा चुनाव समाप्ति के बाद शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक सदाकत आश्रम में बुलाई गई है. इसके लिए नवनिर्वाचित कांग्रेस के 19 विधायकों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैठक दोपहर 2 बजे से सदाकत आश्रम में शुरू होगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल
इस बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पटना पहुंचेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा और बिहार प्रदेश के प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ भी बैठक में मौजूद रहोंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी उपस्थित रहेंगे.
- सुत्रों के मुताबिक आज की इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता का भी चयन किया जा सकता है.