ETV Bharat / state

बिहार विधान परिषद चुनाव: आज लालू से मिलेंगे कांग्रेस के नेता, गठबंधन पर लगेगी मुहर! - लालू यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में गठबंधन को लेकर दिल्ली में गुरुवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक (Congress Leaders Meeting With Lalu Yadav) होने वाली है. चर्चा है कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किसी फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है.

लालू यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक
लालू यादव के साथ कांग्रेस नेताओं की बैठक
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:20 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भले ही ऐलान कर दिया हो कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) नहीं होगा लेकिन दोनों दलों के बीच समझौते की गंजाइश पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. खबर है कि इस सिलसिले में दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) के साथ कांग्रेस नेताओं की बातचीत होने वाली है.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

लालू के साथ अपने नेताओं की संभावित बैठक को लेकर हालांकि बिहार कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इधर, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि हमलोग नहीं चाहते हैं कि महागठबंधन कमजोर हो और एनडीए को इसका फायदा हो. साथ ही वे कहते हैं कि इसबार पंचायत चुनाव में लोगों ने महागठबंधन की विचारधारा से जुड़े उम्मीदवारों को जिताया है. ऐसे में अच्छा होगा कि महागठबंधन एक साथ होकर एनडीए को शिकस्त दे.

उधर, महागठबंधन और एनडीए से अलग सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के के प्रवक्ता चंदन सिंह का कहना है कि आरजेडी बिहार के किस तरह की राजनीति करता है, पता नहीं. कभी वह जेडीयू को साथ आने का न्यौता देता है तो कभी कांग्रेस को सीट नहीं देता है. उनके नेताओं को कुछ भी करने से पहले अपना विजन साफ कर लेना चाहिए.

दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था, 'जहां तक बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 Seats of Legislative Council) की है तो किसको कितनी सीटें बटेंगी, ये आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव तय करेंगे लेकिन हम लोगों ने पहले ही ये तय कर रखा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव आरजेडी अपने बल बूते लड़ेगा.'

ये भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

वहीं, तेजस्वी के इस बयान के बाद जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने दावा किया था कि हमारे पास सभी सीटों का उम्मीदवार तैयार हैं तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'बिहार में 2 सीटों पर विधान सभा का उपचुनाव हुआ था, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस का सालों पुराना गठबंधन टूट गया था. एनडीए की दोनों सीटों पर जीत हो गई. इसके बाद लालू यादव ने कहा था कि विधान परिषद चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर बोले- जबरदस्ती नहीं थोपा जाता कोई गठबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने भले ही ऐलान कर दिया हो कि बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आरजेडी और कांग्रेस के बीच गठबंधन (Alliance Between RJD and Congress) नहीं होगा लेकिन दोनों दलों के बीच समझौते की गंजाइश पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. खबर है कि इस सिलसिले में दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) के साथ कांग्रेस नेताओं की बातचीत होने वाली है.

ये भी पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान

लालू के साथ अपने नेताओं की संभावित बैठक को लेकर हालांकि बिहार कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इधर, आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद कहते हैं कि हमलोग नहीं चाहते हैं कि महागठबंधन कमजोर हो और एनडीए को इसका फायदा हो. साथ ही वे कहते हैं कि इसबार पंचायत चुनाव में लोगों ने महागठबंधन की विचारधारा से जुड़े उम्मीदवारों को जिताया है. ऐसे में अच्छा होगा कि महागठबंधन एक साथ होकर एनडीए को शिकस्त दे.

उधर, महागठबंधन और एनडीए से अलग सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के के प्रवक्ता चंदन सिंह का कहना है कि आरजेडी बिहार के किस तरह की राजनीति करता है, पता नहीं. कभी वह जेडीयू को साथ आने का न्यौता देता है तो कभी कांग्रेस को सीट नहीं देता है. उनके नेताओं को कुछ भी करने से पहले अपना विजन साफ कर लेना चाहिए.

दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था, 'जहां तक बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 Seats of Legislative Council) की है तो किसको कितनी सीटें बटेंगी, ये आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव तय करेंगे लेकिन हम लोगों ने पहले ही ये तय कर रखा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव आरजेडी अपने बल बूते लड़ेगा.'

ये भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

वहीं, तेजस्वी के इस बयान के बाद जहां कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने दावा किया था कि हमारे पास सभी सीटों का उम्मीदवार तैयार हैं तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, 'बिहार में 2 सीटों पर विधान सभा का उपचुनाव हुआ था, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस का सालों पुराना गठबंधन टूट गया था. एनडीए की दोनों सीटों पर जीत हो गई. इसके बाद लालू यादव ने कहा था कि विधान परिषद चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर बोले- जबरदस्ती नहीं थोपा जाता कोई गठबंधन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.