ETV Bharat / state

राहुल के आह्वान पर जगी बिहार कांग्रेस, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कसी कमर

हर साल की तरह इस साल भी बिहार के कई इलाकों में बाढ़ ( Bihar Flood ) ने दस्तक दे दी है. उत्तर बिहार की लाखों की आबादी सालों से बाढ़ का कहर झेल रही है. इस समस्या को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी के नेताओं से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.

कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:34 PM IST

पटना: बिहार में जब कोरोना महामारी (Covid-19 In Bihar) से लोगों को थोड़ी राहत मिली तो, अब लोगों के सामने बाढ़ (Bihar Flood) की समस्या खड़ी हो गई है. बिहार में हर दिन नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुस रहा है. जिसके कारण बाढ़ ग्रस्त इलाकों में परेशानी भयंकर रूप ले रही है.

इस भयावता स्थिति को देखते हुये कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने अपने पार्टी के नेताओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. जिसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पार्टी की एक बैठक बुलाई.

इसे भी पढ़ें: बिहार में हर साल क्यों तबाही मचाता है बाढ़, जानें वजह और उपाय

पदाधिकारियों और सदस्यों को किया गया संबोधित
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मो. सोएब ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा-

'कोरोना महामारी के साथ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. ऐसे हालात में कांग्रेस सेवादल की भागीदारी जनसेवा में महत्वपूर्ण हो गयी है. कांग्रेस सेवादल के साथियों से अपील है कि वे इस त्रासदी की घड़ी में बिहार की जनता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.' -डॉ मदन मोहन झा, अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी

ये भी पढ़ें: Nalanda Flood: बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों ने छत को बनाया ठिकाना

राहत सामग्री मुहैया कराने का दिलाया विश्वास
मदन मोहन झा ने कहा कि बाढ़ और कोरोना काल में भी सेवादल के स्वयं सेवकगण दिन-रात असहाय और लाचार लोगों की मदद के लिये तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश कांग्रेस हर संभव राहत सामग्री मुहैया कराएगी. बैठक में राहुल गांधी के निर्देश का पालन कैसे किया जा सकता है, इस पर कई नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है,

'बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं. महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है. मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें. हमारा हर कदम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है.'

  • बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है।

    मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूँ कि राहत कार्य में हाथ बटायें।

    हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल
बता दें कि इन दिनों बिहार में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया. बाढ़ का दंश सबसे ज्यादा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को झेलना पड़ रहा है. बता दें कि बिहार में प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान इसी प्रकार की स्थिति बनी रहती है. बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कहीं लोग सड़कों पर आशियाना बना कर रहने को मजबूर हैं तो कहीं गांव को छोड़ सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे हैं.

पटना: बिहार में जब कोरोना महामारी (Covid-19 In Bihar) से लोगों को थोड़ी राहत मिली तो, अब लोगों के सामने बाढ़ (Bihar Flood) की समस्या खड़ी हो गई है. बिहार में हर दिन नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुस रहा है. जिसके कारण बाढ़ ग्रस्त इलाकों में परेशानी भयंकर रूप ले रही है.

इस भयावता स्थिति को देखते हुये कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने अपने पार्टी के नेताओं को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद करने की अपील की है. जिसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पार्टी की एक बैठक बुलाई.

इसे भी पढ़ें: बिहार में हर साल क्यों तबाही मचाता है बाढ़, जानें वजह और उपाय

पदाधिकारियों और सदस्यों को किया गया संबोधित
बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष मो. सोएब ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा-

'कोरोना महामारी के साथ बिहार बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. ऐसे हालात में कांग्रेस सेवादल की भागीदारी जनसेवा में महत्वपूर्ण हो गयी है. कांग्रेस सेवादल के साथियों से अपील है कि वे इस त्रासदी की घड़ी में बिहार की जनता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.' -डॉ मदन मोहन झा, अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी

ये भी पढ़ें: Nalanda Flood: बांध टूटने से घरों में घुसा पानी, लोगों ने छत को बनाया ठिकाना

राहत सामग्री मुहैया कराने का दिलाया विश्वास
मदन मोहन झा ने कहा कि बाढ़ और कोरोना काल में भी सेवादल के स्वयं सेवकगण दिन-रात असहाय और लाचार लोगों की मदद के लिये तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश कांग्रेस हर संभव राहत सामग्री मुहैया कराएगी. बैठक में राहुल गांधी के निर्देश का पालन कैसे किया जा सकता है, इस पर कई नेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है,

'बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं. महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है. मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें. हमारा हर कदम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है.'

  • बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएँ। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है।

    मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूँ कि राहत कार्य में हाथ बटायें।

    हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे- यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाढ़ से लोगों का हाल बेहाल
बता दें कि इन दिनों बिहार में बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया. बाढ़ का दंश सबसे ज्यादा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों और गरीबों को झेलना पड़ रहा है. बता दें कि बिहार में प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान इसी प्रकार की स्थिति बनी रहती है. बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कहीं लोग सड़कों पर आशियाना बना कर रहने को मजबूर हैं तो कहीं गांव को छोड़ सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.