ETV Bharat / state

महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए विभाजनकारी बिल लेकर आई है BJP- कांग्रेसी - लोकसभा में बिल पास

कांग्रेस नेताओं का मानना है बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से बचने के लिए विभाजनकारी बिल को लेकर आयी है. इससे देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है.

patna
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सड़क पर कांग्रेसी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 3:05 PM IST

पटनाः नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध-प्रदर्शन कर रही है. जहां, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया है. राजधानी की सड़कों पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाला.

बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एकजुट दिखे. विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई दिग्गज नेताओं ने इस बिल का जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में इस बिल को देश को बांटने वाला बताया है.

patna
बिल का विरोध जताते कांग्रेस नेता

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से भाग रही बीजेपी
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बिल के जरिए केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे से ध्यान भटका रही है. इस विभाजनकारी बिल से समाज में मतभेद पैदा होगा. इंटक प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस बिल का कांग्रेस राज्यसभा में भी मुखर होकर विरोध करेगी. कांग्रेस नेता के मुताबिक बीजेपी की नियत खराब है. देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए यह बिल लाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः CAB के खिलाफ धरने पर तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए BJP के सामने टेके घुटने

बिल के खिलाफ संघर्ष करेगी कांग्रेस
इस मौके पर बिहार यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मनजीत आनंद साहू ने कहा कि बीजेपी देश की संप्रभुता को तोड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सांसदों में थोड़ी भी संविधान की समझ होगी तो विभाजन कारी बिल पास नहीं होनें देंगे. कांग्रेस नेता के मुताबिक अगर बीजेपी इस बिल को किसी भी तरह से राज्यसभा में पास करा लेती है फिर भी कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. बता दें कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है.

पटनाः नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध-प्रदर्शन कर रही है. जहां, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया है. राजधानी की सड़कों पर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मार्च निकाला.

बिल के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता एकजुट दिखे. विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई दिग्गज नेताओं ने इस बिल का जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में इस बिल को देश को बांटने वाला बताया है.

patna
बिल का विरोध जताते कांग्रेस नेता

महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से भाग रही बीजेपी
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस बिल के जरिए केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे से ध्यान भटका रही है. इस विभाजनकारी बिल से समाज में मतभेद पैदा होगा. इंटक प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि इस बिल का कांग्रेस राज्यसभा में भी मुखर होकर विरोध करेगी. कांग्रेस नेता के मुताबिक बीजेपी की नियत खराब है. देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए यह बिल लाया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः CAB के खिलाफ धरने पर तेजस्वी, कहा- नीतीश कुमार ने कुर्सी के लिए BJP के सामने टेके घुटने

बिल के खिलाफ संघर्ष करेगी कांग्रेस
इस मौके पर बिहार यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मनजीत आनंद साहू ने कहा कि बीजेपी देश की संप्रभुता को तोड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सांसदों में थोड़ी भी संविधान की समझ होगी तो विभाजन कारी बिल पास नहीं होनें देंगे. कांग्रेस नेता के मुताबिक अगर बीजेपी इस बिल को किसी भी तरह से राज्यसभा में पास करा लेती है फिर भी कांग्रेस इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. बता दें कि अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर देशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है.

Intro:नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा इस बिल के विरोध में देशभर में विरोध करने की आह्वान पर राजधानी पटना की सड़कों पर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटे और नागरिकता संशोधन बिल का जमकर विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांग्रेस विधायक प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई दिग्गज नेता जुटे और इस बिल का जमकर विरोध किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि यह बिल देश को बांटने वाली बिल है


Body:कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार की विभाजनकारी बिल को लाया गया है जिससे समाज में मतभेद पैदा होंगे. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा कि वह इस बिल का विरोध करते हैं और पार्टी राज्यसभा में भी मुखर होकर इसका विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नियत खराब है और देश के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए यह बिल लाया गया है.


Conclusion:बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनजीत आनंद साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भारत की संप्रभुता है उसको तोड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सांसदों में अगर थोड़ी भी संविधान की समझ होगी थोड़ी भी मर्यादा होगी तो राज्यसभा में यह विभाजन कारी बिल पास नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से राज्यसभा में इस बिल को पास करा लेती है तो भी इस बिल के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.