पटना साहिब: दागदार नेताओं को टिकट देने से कांग्रेस में नाराजगी है. पटना साहिब से भागलपुर के चर्चित रेप और हत्याकांड के आरोपी प्रवीण कुशवाहा को टिकट दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार राजन ने इसका विरोध करने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक लोगों के कारण कांग्रेस पार्टी का पतन हो रहा है. सीने स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे को बांकीपुर से टिकट देने पर भी उन्होंने निशाना साधा.
आलाकमान से कांग्रसी नाराज
दागियों और बाहरियों को टिकट देने से कांग्रेस के अंदर गहरी नाराजगी है. राजकुमार राजन ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ये बेईमानी है. उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है. और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे दागियों का विरोध किया जायेगा. आपको बता दे कि पटना साहिब से राजकुमार राजन को टिकट मिलना तय माना जा रहा था. पर आखिरी वक्त में उनका टिकट काट दिया गया.
'कांग्रेस का हो रहा पतन' राजकुमार राजन
टिकट के बंटवारे में हो रहे भेदभाव से कई नेता कार्यकर्ता आहत हैं. इस तरह की स्थिति सिर्फ एक पार्टी में नहीं है. बल्कि सभी पार्टियों के अंदर टिकट बंटवारे के बाद घमासान मचा हुआ है. पटना साहिब से प्रवीण कुशवाहा को टिकट देना कहीं न कहीं कुशवाहा वर्ग को पाले में लाने की कोशिश मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से नंदकिशोर यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.