ETV Bharat / state

सरकार कंपनियों के निजीकरण में लगी है, अब देश बेचना ही बाकी हैः प्रेमचंद्र मिश्रा - prem chandar mishra

बिहार के लोगों की एक मात्र उम्मीद यही है कि हमें विशेष राज्य का दर्जा मिले, जो नहीं मिला. बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है.

प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:49 PM IST

पटनाः आम बजट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार कंपनियों के विनिवेश में लगी है. अब देश बेचना ही बाकी रह गया है मोदी सरकार अब देश को भी बेच देगी. बजट में बिहार को कुछ नहीं दिया गया. जबकि बिहार की जनता से यहां से उनके 39 नेताओं को चुनकर सदन में भेजा.

'नहीं मिला बिहार को कुछ खास'
केंद्र सरकार के जरिए पेश किए गए बजट की आलोचना करते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा देने की बात तो हुई ही नहीं. नीतीश कुमार ने भी लगातार मांग की है. बिहार विधान मंडल ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश करके भेजा है. फिर भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल रहा है. बिहार के लोगों की एक मात्र उम्मीद यही है कि हमें विशेष राज्य का दर्जा मिले जो नहीं मिला.

प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता कांग्रेस

'पुरानी योजनाओं को दोहराया गया'
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि कांग्रेस के जमाने की योजनाओं को दोहराया गया है. बजट में ना राष्ट्रीय सुरक्षा की बात की गई ना ही कृषि की बात है. सिर्फ मंगलयान और चंद्रयान का गुणगान किया गया है. सरकार का कोई विजन बजट में नहीं दिख रहा है. सिर्फ चिजों को बेचने का काम किया जा रहा है. एयरलाइंस बेच रहे हैं, रेलवे स्टेशन बेच रहे हैं. ये देश के लिए खतरनाक है.

मोदी सरकार- 2 का पहला बजट
मालूम हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस दौरान बजट में कई सारी प्रमुख बातें रही. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज नहीं देने की बात को लेकर कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है.

पटनाः आम बजट पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि सरकार कंपनियों के विनिवेश में लगी है. अब देश बेचना ही बाकी रह गया है मोदी सरकार अब देश को भी बेच देगी. बजट में बिहार को कुछ नहीं दिया गया. जबकि बिहार की जनता से यहां से उनके 39 नेताओं को चुनकर सदन में भेजा.

'नहीं मिला बिहार को कुछ खास'
केंद्र सरकार के जरिए पेश किए गए बजट की आलोचना करते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा देने की बात तो हुई ही नहीं. नीतीश कुमार ने भी लगातार मांग की है. बिहार विधान मंडल ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश करके भेजा है. फिर भी बिहार को विशेष दर्जा नहीं मिल रहा है. बिहार के लोगों की एक मात्र उम्मीद यही है कि हमें विशेष राज्य का दर्जा मिले जो नहीं मिला.

प्रेमचंद्र मिश्रा, नेता कांग्रेस

'पुरानी योजनाओं को दोहराया गया'
कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि कांग्रेस के जमाने की योजनाओं को दोहराया गया है. बजट में ना राष्ट्रीय सुरक्षा की बात की गई ना ही कृषि की बात है. सिर्फ मंगलयान और चंद्रयान का गुणगान किया गया है. सरकार का कोई विजन बजट में नहीं दिख रहा है. सिर्फ चिजों को बेचने का काम किया जा रहा है. एयरलाइंस बेच रहे हैं, रेलवे स्टेशन बेच रहे हैं. ये देश के लिए खतरनाक है.

मोदी सरकार- 2 का पहला बजट
मालूम हो कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया. इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस दौरान बजट में कई सारी प्रमुख बातें रही. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज नहीं देने की बात को लेकर कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.