नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने पटना में बारिश से हुई तबाही के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पटना में बारिश के कारण उत्पन्न हुई जलजमाव को लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
गिरिराज ने ट्वीट करके भी नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'नशा सत्ता का हो, जमीर नजर न आता हो, आंख पर पर्दा और लोगों का दर्द सुनाई ना दे, तो सत्ता हमेशा चौकीदार से ही सवाल पूछती है, मेरा अपने क्षेत्र में होने का प्रमाण बेगूसराय की जनता, राजनीतिक सह से अंधे बिहार सरकार के अधिकारी दे सकते हैं. निष्ठुर-संवेदनहीनो से मुझे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए'
सुर्खियों में बने रहने के लिए की ऐसी बयानबाजी- कांग्रेस
वहीं जेडीयू ने कहा है कि गिरिराज सिंह सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, जदयू ने यह भी कहा कि पटना में जलजमाव को लेकर गिरिराज जदयू पर हमला न बोलें क्योंकि पटना के ज्यादातर विधायक और सांसद बीजेपी के ही हैं. भारी बारिश को लेकर जो हालत हैं इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी बयानबाजी पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार के सुपौल से पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने तंज कसा है.
सब मिले हुए हैं- रंजीता
रंजीता रंजन ने कहा कि गिरिराज सिंह, सुशील मोदी और जदयू के लोग आपस में मिले हुए हैं. ये लोग एक दूसरे के खिलाफ में रणनीति के तहत हमला बोलते हैं ताकि जनता का ध्यान बिहार सरकार की नाकामियों से हट जाए. उन्होंने कहा कि पटना में जलजमाव काफी है, महामारी का खतरा फैल रहा है, पानी निकासी नहीं हो पा रही है, महामारी फैल सकती है, सरकार के पास डॉक्टर और दवाइयों के इंतजाम नहीं है. इन सब से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी और जेडीयू के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
- रंजीता ने कहा कि बिहार में जो आपदा आई है. वह प्रकृति आपदा नहीं बल्कि मैनमेड आपदा है. घोटालो की आपदा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जेडीयू से सच में दिक्कत है तो जदयू का साथ छोड़ बीजेपी अकेले विधानसभा चुनाव लड़े.